नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदुलाजाब में स्थित पॉश एरिया माने जाने वाली फ्रीडम फाइटर कॉलोनी करीब 1 साल से नाले-सीवर का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है. इस गंदे पानी की वजह से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यहां गंदगी का माहौल भी बनता जा रहा है.
24 घंटे बहता है सीवर का पानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गली नंबर 3 के मैन हॉल से 24 घंटे सीवर का गंदा पानी निकलता रहता है. जिससे यह गंदी बदबू से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है साथ ही बीमारियों खतरा भी बढ़ रहा है धीरे-धीरे ये गंभीर समस्या यहां के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है.
प्रशासन बना उदासीन
लोगों ने प्रशासन व उदासीनता के आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी शिकायत यहां के विधायक व पार्षद से कई बार करने के बावजूद भी उन्होंने इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा आज भी आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है और लोग यहां दयनीय जीवन व्यतीत करने को मजबूर है.