नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली में प्रतिदिन 18 से 20 हजार मामले सामने आ रहे हैं. अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन न मिलने के कारण लोग जान गंवा रहे हैं. हालात पर काबू पाने के लिए सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है. वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सेवा भारती संस्था भी लगातार जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहा है. अब संस्था ने दिल्ली के अलग-अलग जगहों में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है.
सुल्तानपुर में नए सेंटर की शुरुआत
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर के एसडीएसमी स्कूल में सेवा भारती संस्था ने प्रशासन के साथ मिलकर 30 बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: घटकर 21.67 फीसदी हुई संक्रमण दर, पांच दिन बाद 300 से कम मौत
ये होंगी सुविधाएं
सेवा भारती के सदस्य सुनील सोढ़ी ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में 30 बेड ऑक्सीजन मशीन से लेस होंगे. इस सेंटर में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमितों का इलाज करेंगे. सेवा भारती के कार्यकर्ता सभी व्यवस्थाएं देखेंगे. सोढ़ी ने बताया कि इलाज से लेकर खाने-पीने के साथ व्यायाम के भी सभी इंतजाम किए गए हैं.