नई दिल्ली: एम्स में मंगलवार से आपातकालीन और एंडोस्कोपिक सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई है. एम्स में सोमवार को आग लगने के बाद इन दोनों सेवाओं को बंद कर दिया गया था. अस्पताल में आग से नुकसान के आकलन के लिए ऑडिट भी शुरू कर दिया गया है. सोमवार को एम्स की पुरानी ओपीडी इमारत के दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी.
विभाग में फिर से कामकाज शुरूः एम्स-दिल्ली के मीडिया सेल की प्रोफेसर प्रभारी डॉ. रीमा दादा ने बताया कि पुराने ओपीडी ब्लॉक में बाल और व्यस्क चिकित्सा संबंधी आपातकालीन सेवाएं बहाल हो गई हैं. द्वितीय तल पर एबी2 वार्ड में एंडोस्कोपी सुविधा बहाल हो गई है और आठवीं मंजिल पर ओटी परिसर में कामकाज फिर से शुरू हो गया है. डॉ. रीमा ने बताया कि ऑर्थोपेडिक ओटी को अस्थाई रूप से कैजुअल्टी ओटी में स्थानांतरित कर दिया गया है.
वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि सोमवार को जब आग लगी उस समय एंडोस्कोपी कक्ष में दो मरीजों की जांच की जा रही थी. प्रतीक्षा क्षेत्र में लगभग 80 लोग मौजूद थे. घटना का पता लगने पर सभी को बाहर निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें: Fire Broke Out in AIIMS: दिल्ली एम्स के इमरजेंसी विभाग में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
कारणों का पता लगाने की कोशिशः आग का प्रभाव इतना बड़ा था कि भूतल पर भी धुआं भर गया था. बाल और वयस्क आपातकालीन वार्ड के करीब 70 मरीजों को बाहर निकाला गया. कुछ मरीजों को पास के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय दूसरी मंजिल पर हड्डी विभाग का ऑपरेशन थिएटर चालू था और वहां से भी मरीजों को निकाला गया. घटना को लेकर एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नुकसान के आकलन के लिए ऑडिट किया जा रहा है. धुआं बाहर निकालने के लिए चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने दूसरी मंजिल की कुछ खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए.
ये भी पढ़ें: एम्स में आग लगने से दूसरे वार्डों में शिफ्ट किए 100 से ज्यादा मरीज, लगातार होती रही है अगलगी की घटना