ETV Bharat / state

AIIMS के सीनियर डॉक्टर पर महिला सहकर्मी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज - हौज खास पुलिस

दिल्ली AIIMS के सीनियर डॉक्टर पर जूनियर महिला डॉक्टर ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने घर पर पार्टी रखी थी, तभी वारदात को अंजाम दिया था.

AIIMS
AIIMS
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:15 PM IST

नई दिल्ली: AIIMS अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पर सहकर्मी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि बीते 10 अक्टूबर को सीनियर डॉक्टर ने अपने घर पार्टी रखी थी, वहीं वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह मामला दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना इलाके का है.



पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर परिवार के साथ हौज खास इलाके में रहता है और AIIMS की लैब मेडिसन विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत है. पीड़िता भी इसी विभाग में कार्यरत है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी ने 10 अक्तूबर की रात को अपने घर में अस्पताल के बाकी सहयोगियों के लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था.


ये भी पढ़ें- रेप के मामले में फंसाने को लेकर डॉक्टर से मांगी जा रही थी फिरौती, महिला पुलिसकर्मी के भी शामिल होने का आरोप

पार्टी के दौरान वहां शामिल ज्यादातर लोगों ने खाने के साथ शराब का सेवन भी किया था. पीड़िता को भी आरोपी ने शराब पिला दी थी, ज्यादा शराब पीने के चलते वह पार्टी खत्म होने के बाद आरोपी के घर पर ही रुक गई. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. सुबह जब पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर से विरोध किया तो उसने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- रेप-मर्डर केस: AAP नेता आतिशी बोलीं- दोषियों को मिले कड़ी सजा

पीड़िता अपने घर पहुंची और वहां से मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर हौज खास थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी देने सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: AIIMS अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पर सहकर्मी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि बीते 10 अक्टूबर को सीनियर डॉक्टर ने अपने घर पार्टी रखी थी, वहीं वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह मामला दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना इलाके का है.



पुलिस के अनुसार, आरोपी डॉक्टर परिवार के साथ हौज खास इलाके में रहता है और AIIMS की लैब मेडिसन विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत है. पीड़िता भी इसी विभाग में कार्यरत है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी ने 10 अक्तूबर की रात को अपने घर में अस्पताल के बाकी सहयोगियों के लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था.


ये भी पढ़ें- रेप के मामले में फंसाने को लेकर डॉक्टर से मांगी जा रही थी फिरौती, महिला पुलिसकर्मी के भी शामिल होने का आरोप

पार्टी के दौरान वहां शामिल ज्यादातर लोगों ने खाने के साथ शराब का सेवन भी किया था. पीड़िता को भी आरोपी ने शराब पिला दी थी, ज्यादा शराब पीने के चलते वह पार्टी खत्म होने के बाद आरोपी के घर पर ही रुक गई. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. सुबह जब पीड़िता ने आरोपी डॉक्टर से विरोध किया तो उसने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- रेप-मर्डर केस: AAP नेता आतिशी बोलीं- दोषियों को मिले कड़ी सजा

पीड़िता अपने घर पहुंची और वहां से मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर हौज खास थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी देने सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.