नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 7 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे. इसको लेकर मतगणना केंद्रों पर किस-किस वार्ड के वोट खुलेंगे, उसको लेकर पहले ही जानकारी दे दी गई है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के जवान तैनात हैं. सिरी फोर्ट स्थित जीजाबाई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर वुमेंस में बने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के लिहाज पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंदर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और सुरक्षा से का जायजा लेने के लिए डीएम और एसडीएम भी मौके पर मौजूद हैं.
अधिकारी मतगणना केंद्र पर सुबह 7 बजे पहुंचकर अपना काम शुरू कर देंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने हर केंद्र के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त कर दिए हैं. मतगणना के दौरान पुलिस की सुरक्षा कड़ी रहेगी. पुलिस के जवानों से लेकर अधिकारी मतगणना स्थल पर चारों तरफ निगाह रखेंगे. मतगणना के समय किसी तरह की दिक्कत या हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. चुनाव आयोग ने मतगणना स्थल तक जाने के लिए सभी दलों के एजेंटों और मीडियाकर्मियों को पास जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः MCD Election: एग्जिट पोल में AAP की सरकार, 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान
सिरी फोर्ट रोड स्थित जीजाबाई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर वुमेंस में बने मतगणना केंद्र पर वार्ड 148 हौज खास, वार्ड 149 मालवीय नगर, वार्ड 150 ग्रीन पार्क, वार्ड 154 लाडो सराय, वार्ड 155 मेहरौली, और वार्ड नंबर 156 वसंत कुंज के वोटों की गिनती होगी. 7 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्मत खुलेगी. मतगणना केंद्र पर मंगलवार शाम से ही रोड पर दिल्ली पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर दी जाएगी और इस बार मतगणना केंद्र पर जिनके पास बनेंगे.