नई दिल्ली: हाउस टैक्स भरने के लिए लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम सीधा आपके पास पहुंच रही है. छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदुलाजाब में कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें हाउस टैक्स संबंधित जानकारियां के साथ सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें:-गर्मी बढ़ने के साथ झुग्गियों में लग रही आग, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानी
लोगों ने जताई खुशी
हरगोविंद एन्क्लेव में लगाए गए इस कैम्प में काफी संख्या में लोग पहुंचे. सीनियर सिटीजन को 30 पर्सेंटेज की छूट भी दी गई. लोगों का कहना है कि इस तरह के कैंप आम जनता व खासतौर पर बुजुर्गों के लिए फायदेमंद हैं. उनको आरकेपुरम न जाकर अब घर के पास में ही हाउस टैक्स भरना पड़ रहा है जो एक अच्छा कदम है.
ये भी पढ़ें:-संगम विहार में पानी की किल्लत, सरकार और विधायक के खिलाफ महिलाओं ने की नारेबाजी