नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के एक बयान ने फिर से भारतीय राजनीति में भूचाल ला दिया है. दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया.
हालांकि भारतीय जनता पार्टी साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिए गए इस बयान से पीछे हटती नजर आई. इस पर आम आदमी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अब तो प्रधानमंत्री जी को सामने आना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे कैसे देशभक्त है? इस पर प्रधानमंत्री जी को बयान देना चाहिए और प्रज्ञा ठाकुर को पार्टी से बाहर करना चाहिए.'