नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूल से दो बच्चे लापता हो गए. दोनों बच्चे 5वीं कक्षा के छात्र थे. शाम को तय समय पर जब बच्चे घर नहीं आए तो बच्चों के परिजन उन्हें खोजते हुए स्कूल पहुंचे. दोस्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों बच्चों की स्कूल टीचर ने किसी बात पर पिटाई कर दी थी. इसके बाद वो दोपहर में ही स्कूल से चले गए थे और कहा था कि वो घर नहीं जायेंगे. घर वाले बहुत चिंतित हुए और दोनों बच्चों को ढूंढना शुरू किया. बहुत खोजबीन के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो परिजनों ने संगम विहार थाना में मामला दर्ज कराया.
टीम बनाकर पुलिस ने की खोजबीनः संगम विहार थाने में दो बच्चों के लापता होने की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई. शिकायत मिलने के बाद थाना के एसीपी राम सुन्दर और संगम विहार एसएचओ सरोज तिवारी ने अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चों को खोजना शुरू किया. पुलिस ने एएसआई ओम प्रकाश और सुरेन्द्र के नेतृत्व में तलाशी शुरू की.
एसीपी राम सुन्दर और एसएचओ सरोज तिवारी के नेतृत्व में पूरे इलाके में खोजबीन शुरू की गई. छोटी-छोटी कुल 15 टीमों ने मिलकर खोजबीन शुरू की. संगम विहार की 15 टीमों ने इलाके की हर गली, दुकान, पार्क, जंगल हर जगह तलाश की लेकिन दोनों बच्चों का कुछ अता पता नहीं चला. दोनों बच्चों की उम्र 10 साल है.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: 'द पिनाकल स्कूल' में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
लोकल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से खोजबीनः बच्चों का कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस ने जगह जगह लगी सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. लोकल सर्विलांसेज की मदद से पुलिस को कुछ जानकारी मिली. पुलिस की टीम बच्चों को ढूंढ़ते ढूंढ़ते पुल प्रहलादपुर काया-माया के पास पहुंचीं जहां दोनों बच्चे पार्क में अकेले बैठे हुए थे. रात के 10 बज रहे थे और बच्चे काफी डरे हुए थे.
पुलिस दोनों बच्चों को समझा बुझा कर थाने लाई और फिर उनके परिजनों को सौंप दिया. परिजन अपने बच्चों को सकुशल पाकर काफी खुश थे. उनका कहना था कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनके बच्चे सकुशल उनके पास आ पाएंगे. लेकिन संगम विहार कि पुलिस के द्वारा घंटो कड़ी मशक्क्त के बाद उनके बच्चे आज सकुशल उनके सामने हैं.
ये भी पढ़ें: खुद को योग और आयुर्वेद का आचार्य बताकर लोगों को ठगने वाला स्वघोषित बाबा गिरफ्तार