नई दिल्ली: जेएनयू में हुई हिंसा के बाद से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस हिंसा में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष पर भी हमला किया गया जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गईं. इस हिंसा में कुल 15 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना पाते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ट्रॉमा सेंटर पहुंची और घायलों का हालचाल जाना इसके बाद मीडिया से बिना बातचीत किए वे बैक डोर से निकल गईं. जैसे ही प्रियंका गांधी निकली वैसे ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और कांग्रेस नेता अजय माकन ट्रामा सेंटर पहुंचे.
धरने पर बैठे सलमान खुर्शीद
दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों की वजह से घायल बच्चों से नहीं मिलने दिया और वहीं धरने पर बैठ गए हालांकि कुछ समय बाद से खुद से उठ गए और इसके बाद ट्रामा सेंटर से निकल गए.
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी यह सब करवा रही है. इसके बाद बीजेपी की तरफ से सांसद विजय गोयल पहुंचे. विजय गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
सीताराम येचुरी भी पहुंचे ट्रामा
एक के बाद एक नेता पहुंच रहे थे और इसके बाद सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जो लोग चेहरे पर रुमाल बांध कर आये थे वह लोग कौन थे और छात्र पर हमला किया साथ ही सीताराम येचुरी ने ईटीवी भारत को बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसी हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यूथ कांग्रेस और भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन
एक तरफ जहां यूथ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही थी और दूसरी तरफ भीम आर्मी के कुछ लोग भी प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच वहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी पहुंचे.
'पुलिस ने बच्चों से नहीं मिलने दिया'
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सलमान खुर्शीद ने बताया कि पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया इसकी जिस वजह से वे वहीं बैठ गए.
CM ने उपराज्यपाल से की बात
पूरी हिंसा को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल से बात की साथ ही सीएम ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द हिंसा रोके और इसके बाद पुलिस ने अपना फ्लैग मार्च किया.