ETV Bharat / state

हर्बल रंगों से सजा बाजार, कई वैराइटी के रंग और पिचकारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र - Holi Festival

होली को लेकर बाजारों में रौनक शुरू हो गई है और लोग खरीदारी करने में लगे हैं. लाजपत नगर मार्केट में रंगों का बाजार भी सज गया है.

बाजार में होली के रंगों से बढ़ी रौनक
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: रंगो का त्योहार होली करीब है. होली को लेकर बाजारों में रौनक शुरू हो गई है और लोग खरीदारी करने में लगे हैं. लाजपत नगर मार्केट में रंगों का बाजार भी सज गया है. मार्केट में कई वैराइटी के रंग और पिचकारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

लाजपत नगर मार्केट दिल्ली की एक बड़ी मार्केट है. यहां काफी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. यहां हर्बल रंग की काफी वैरायटी उपलब्ध है. जिसमें खुशबूदार गुलाल भी शामिल है.

बाजार में होली के रंगों से बढ़ी रौनक

मैजिक बलून बच्चों को लुभा रहे
दुकानदार ने बताया कि इस बार मैजिक बैलून एक नया आइटम आया है, जो कि बच्चों को काफी लुभा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बलून में गुलाल डाला जाता है, जिसके बाद जब गुब्बारे को फुलाया जाता है तो उसमें से गुलाल निकलता है. इसलिए इसे मैजिक बैलून का नाम दिया गया है. इसकी कीमत 60 रुपये प्रति पैकेट है, जिसमें 15 गुब्बारे हैं.

क्या है पिचकारियों के दाम
वहीं बच्चों के लिए यहां पर कई तरह की पिचकारियों की वैरायटी भी मौजूद है. दुकानदार ने बताया कि यहां पर करीब 30 तरीके के डिजाइन में पिचकारियां हैं. जिसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये तक है. इसमें गन वाली पिचकारी, पंप पिचकारी और मोटर पिचकारी शामिल है. उन्होंने बताया कि बच्चे खासकर बड़ी पिचकारी लेने की तरफ अपना रुझान बनाते हैं. इसके लिए हम पिचकारी की कई तरह की वैराइटी यहां पर लाए हैं.

नई दिल्ली: रंगो का त्योहार होली करीब है. होली को लेकर बाजारों में रौनक शुरू हो गई है और लोग खरीदारी करने में लगे हैं. लाजपत नगर मार्केट में रंगों का बाजार भी सज गया है. मार्केट में कई वैराइटी के रंग और पिचकारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

लाजपत नगर मार्केट दिल्ली की एक बड़ी मार्केट है. यहां काफी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. यहां हर्बल रंग की काफी वैरायटी उपलब्ध है. जिसमें खुशबूदार गुलाल भी शामिल है.

बाजार में होली के रंगों से बढ़ी रौनक

मैजिक बलून बच्चों को लुभा रहे
दुकानदार ने बताया कि इस बार मैजिक बैलून एक नया आइटम आया है, जो कि बच्चों को काफी लुभा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बलून में गुलाल डाला जाता है, जिसके बाद जब गुब्बारे को फुलाया जाता है तो उसमें से गुलाल निकलता है. इसलिए इसे मैजिक बैलून का नाम दिया गया है. इसकी कीमत 60 रुपये प्रति पैकेट है, जिसमें 15 गुब्बारे हैं.

क्या है पिचकारियों के दाम
वहीं बच्चों के लिए यहां पर कई तरह की पिचकारियों की वैरायटी भी मौजूद है. दुकानदार ने बताया कि यहां पर करीब 30 तरीके के डिजाइन में पिचकारियां हैं. जिसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये तक है. इसमें गन वाली पिचकारी, पंप पिचकारी और मोटर पिचकारी शामिल है. उन्होंने बताया कि बच्चे खासकर बड़ी पिचकारी लेने की तरफ अपना रुझान बनाते हैं. इसके लिए हम पिचकारी की कई तरह की वैराइटी यहां पर लाए हैं.

Intro:हर्बल रंग से सजा है लाजपत नगर मार्किट, पिचकारियों और मैजिक बलून बच्चों को लुभा रहे

दक्षिणी दिल्ली: रंगो का त्यौहार होली करीब आ चुकी है आज से सिर्फ चार दिन बाद लोग आपस में गले लगेंगे और एक दूसरे के गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द का संदेश देंगे.वहीं होली को लेकर बाजारों में भी अब रौनक शुरू हो चुकी है और लोग खरीदारी भी करने लगे हैं.इस बाबत लाजपत नगर मार्केट में रंगों का बाजार भी सज गया है.मार्केट में कई तरह की वैराइटी आपको रंग पिचकारी और बलूंस में मिल जाएगी.


Body:आपको बता दें कि लाजपत नगर मार्केट दिल्ली की एक बड़ी मार्केट है.जहां पर काफी संख्या में लोग खरीदारी करने हर त्यौहार पर आते हैं.इसी बीच होली का त्यौहार आने पर भी यहां पर रंगो का बाजार सजा हुआ है. यहां पर आपको हर्बल रंग की काफी सारी वैरायटी मिलेगी. जिसमें कि खुशबूदार गुलाल भी शामिल है. रंगो की बात की जाए तो जिसमें 30 से लेकर 200 रुपये तक के रंग मौजूद हैं.इसी के साथ 30रुपये का गुलाल का पैकेट के साथ 150 रुपए तक का गुलाल का पैकेट यहां आपको मिल जाएगा.

मैजिक बलून बच्चों को लुभा रहे
दुकानदार ने बताया कि इस बार मैजिक बैलून एक नया आइटम आया है,जो कि बेहद ही बच्चों को लुभा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बलून में गुलाल डाला जाता है जिसके बाद जब वह गुब्बारे को फुलाया जाता है तो उसमें से गुलाल निकलता है.इसलिए इसे मैजिक बैलून का नाम दिया गया है. इसकी कीमत 60रुपये का एक पैकेट है, जिसमें 15 गुब्बारे हैं.


क्या है पिचकारियों के दाम
वहीं बच्चों के लिए यहां पर कई तरह की पिचकारियों की वैरायटी भी मौजूद है. दुकानदार ने बताया कि यहां पर करीब 30 तरीके के डिजाइन में पिचकारियां हैं.जिसकी कीमत 50रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये तक की है. इसमें गन वाली पिचकारी,पंप पिचकारी व मोटर पिचकारी भी शामिल है. उन्होंने बताया कि बच्चे खासकर की बड़ी पिचकारी लेने की ओर अपना रुझान बनाते हैं. इसके लिए हम पिचकारी की कई तरह की वैराइटी यहां पर लाते हैं.


Conclusion:फिलहाल अगर आपको भी होली को लेकर खरीदारी करनी है तो आपके लिए लाजपत नगर एक अच्छी जगह होगी.जहां पर आकर आप कई तरह की वैराइटी देख सकते हैं.हां यह हो सकता है कि यहां पर आपको रेट थोड़े ज्यादा मिले, लेकिन वेराइटी के हिसाब से लाजपत नगर मार्केट बेहतर साबित होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.