ETV Bharat / state

Road Accident: नेहरू स्टेडियम के पास शराब के नशे में कार चालकों ने एक दूसरे को मारी टक्कर - drunk car drivers

राजधानी दिल्ली के नेहरू स्टेडियम के पास कार हादसा हो गया. दो कार की टक्कर के दौरान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हादसे की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम के रेड लाइट के पास तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी और ब्रेजा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार के परख्च्चे उड़ गए. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

नशे में थे दोनों गाड़ी के चालक: डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 18 की रेड लाइट पर कोटला फ्लाईओवर की तरफ से एक तेज रफ्तार क्रेटा कार आ रही थी. क्रेटा कार चालक की पहचान इंद्रपुरी निवासी 31 वर्षीय केशव कोहली के तौर पर हुई है. दूसरी तरफ गेट नंबर 14 की तरफ से कोटला मुबारकपुर निवासी 32 वर्षीय सागर चौधरी अपनी ब्रेजा कार से तेज रफ्तार में आ रहा था. इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों के चालक ने शराब पी हुई थी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले चोर को सिगरेट ने पहुंचाया हवालात, जानिए पूरा मामला

मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार: रेड लाइट पर दोनों गाड़ियों ने एक दूसरे को टक्कर मार दी. टक्कर में केशव के नाक में हल्की खरोंच आई है. टक्कर में दोनों की कार की हालत काफी बुरी है, लेकिन दोनों को कुछ नहीं हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया. पुलिस ने दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया है और दोनों के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि पुलिस ने दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दी है और दोनों से मेडिकल रिपोर्ट आने तक का इंतजार करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: इंद्रपुरी में दो शातिर चोरों सहित एक रिसीवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हादसे की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम के रेड लाइट के पास तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी और ब्रेजा गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार के परख्च्चे उड़ गए. हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

नशे में थे दोनों गाड़ी के चालक: डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 18 की रेड लाइट पर कोटला फ्लाईओवर की तरफ से एक तेज रफ्तार क्रेटा कार आ रही थी. क्रेटा कार चालक की पहचान इंद्रपुरी निवासी 31 वर्षीय केशव कोहली के तौर पर हुई है. दूसरी तरफ गेट नंबर 14 की तरफ से कोटला मुबारकपुर निवासी 32 वर्षीय सागर चौधरी अपनी ब्रेजा कार से तेज रफ्तार में आ रहा था. इस दौरान दोनों की टक्कर हो गई. पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों के चालक ने शराब पी हुई थी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले चोर को सिगरेट ने पहुंचाया हवालात, जानिए पूरा मामला

मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार: रेड लाइट पर दोनों गाड़ियों ने एक दूसरे को टक्कर मार दी. टक्कर में केशव के नाक में हल्की खरोंच आई है. टक्कर में दोनों की कार की हालत काफी बुरी है, लेकिन दोनों को कुछ नहीं हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया. पुलिस ने दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया है और दोनों के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. हालांकि पुलिस ने दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दी है और दोनों से मेडिकल रिपोर्ट आने तक का इंतजार करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: इंद्रपुरी में दो शातिर चोरों सहित एक रिसीवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.