ETV Bharat / state

आरके पुरम: नाबालिगों के साथ लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी अरेस्ट

दिल्ली की आरके पुरम पुलिस ने नाबालिग के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

RK puram police arrested three miscreants involved in robbery with minor
लूटपाट करने वाले 3 आरोपी अरेस्ट
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: नाबालिग के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने एक के बाद एक लूट और सेंधमारी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. इनके पकड़े जाने से पुलिस ने लूट और सेंधमारी के चार मामलों को सुलझाने का दावा किया हैं.

घटना की पुष्टि करते हुए साउथ-वेस्ट जिला पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने नाबालिग के अलावा आरोपियों की पहचान अतुल कुमार (20) और विशाल (20) के तौर पर की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट गई रकम, लुटे गए छह मोबाइल फोन, एक चाकू व अन्य सामान बरामद किया है. दोनों आरोपी वसंत विहार इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस की टीमें एसएचओ आरकेपुरम राजेश शर्मा के नेतृत्व में एसआई अशोक कुमार, ओमबीर सिंह, हेड कांस्टेबल नवीन व अन्य पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.

गश्त के दौरान ही आरकेपुरम सेक्टर-7 इलाके में एक टीएसआर चालक की आवाज सुनकर पुलिस जब वहां पहुंची, तो दो लड़कों भागते हुए पुलिस ने देखे. पुलिस ने तत्काल उनका पीछा किया और नाबालिग समेत अतुल को पकड़ लिया. बाद में उनकी निशानदेही पर आरोपी विशाल भी पकड़ा गया और लूट का माल बरामद कर लिया गया.

नई दिल्ली: नाबालिग के साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने एक के बाद एक लूट और सेंधमारी की कई वारदातों को अंजाम दिया था. इनके पकड़े जाने से पुलिस ने लूट और सेंधमारी के चार मामलों को सुलझाने का दावा किया हैं.

घटना की पुष्टि करते हुए साउथ-वेस्ट जिला पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने नाबालिग के अलावा आरोपियों की पहचान अतुल कुमार (20) और विशाल (20) के तौर पर की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट गई रकम, लुटे गए छह मोबाइल फोन, एक चाकू व अन्य सामान बरामद किया है. दोनों आरोपी वसंत विहार इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस की टीमें एसएचओ आरकेपुरम राजेश शर्मा के नेतृत्व में एसआई अशोक कुमार, ओमबीर सिंह, हेड कांस्टेबल नवीन व अन्य पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.

गश्त के दौरान ही आरकेपुरम सेक्टर-7 इलाके में एक टीएसआर चालक की आवाज सुनकर पुलिस जब वहां पहुंची, तो दो लड़कों भागते हुए पुलिस ने देखे. पुलिस ने तत्काल उनका पीछा किया और नाबालिग समेत अतुल को पकड़ लिया. बाद में उनकी निशानदेही पर आरोपी विशाल भी पकड़ा गया और लूट का माल बरामद कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.