नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री सड़क सैनेटाइज ड्राइव चला रही है. जिसके तहत अलग-अलग स्थानों पर सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सड़क सैनिटाइज ड्राइव के तहत आर के पुरम विधानसभा के इलाके में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया.
-
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी द्वारा दिल्ली को मुख्यमंत्री सड़क सैनिटाइज ड्राइव के तहत सेनीटाइज किया जा रहा है।
— Parmila Tokas (@ParmilaTokas) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस ड्राइव के अंतर्गत आज 26 अप्रैल 2020 को आर के पुरम विधानसभा कोयले की टाल वाला मोहल्ला बसंत गांव को सैनिटाइज किया गया।@AamAadmiParty @AAPDelhi pic.twitter.com/BiJ2mllm1Q
">माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी द्वारा दिल्ली को मुख्यमंत्री सड़क सैनिटाइज ड्राइव के तहत सेनीटाइज किया जा रहा है।
— Parmila Tokas (@ParmilaTokas) April 26, 2020
इस ड्राइव के अंतर्गत आज 26 अप्रैल 2020 को आर के पुरम विधानसभा कोयले की टाल वाला मोहल्ला बसंत गांव को सैनिटाइज किया गया।@AamAadmiParty @AAPDelhi pic.twitter.com/BiJ2mllm1Qमाननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी द्वारा दिल्ली को मुख्यमंत्री सड़क सैनिटाइज ड्राइव के तहत सेनीटाइज किया जा रहा है।
— Parmila Tokas (@ParmilaTokas) April 26, 2020
इस ड्राइव के अंतर्गत आज 26 अप्रैल 2020 को आर के पुरम विधानसभा कोयले की टाल वाला मोहल्ला बसंत गांव को सैनिटाइज किया गया।@AamAadmiParty @AAPDelhi pic.twitter.com/BiJ2mllm1Q
आर के पुरम में किया गया सैनिटाइजेशन
आम आदमी पार्टी से आर के पुरम की विधायक परमिला टोकल ने टवीट कर लिखा कि सीएम केजरीवाल की तरफ से मुख्यमंत्री सड़क सैनेटाइज ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसके तहत आर के पुरम विधानसभा कोयले की टाल वाला मोहल्ला बसंत गांव को सैनेटाइज किया गया है.
विधायक परमिला टोकस ने ट्वीट कर इलाके में चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान की जानकारी दी. साथ ही टवीट के जरिए एक सैनिटाइजेशन अभियान का एक वीडियो भी जारी किया है.