नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली पुलिस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एम्स में मेडिकल कराने के लिए रेप का एक आरोपी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया. दरअसल दक्षिणी पूर्वी जिला के लाजपत नगर थाना पुलिस ने सोमवार रात पॉक्सो एक्ट में एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा था. नाबालिग आरोपी को पुलिस मंगलवार को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में मेडिकल कराने के लिए लेकर आई थी, जहां से वह फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि नाबालिग आरोपी के खिलाफ लाजपत नगर थाने में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और उसका यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज हुई थी. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ लिया था.
बता दें कि मंगलवार दोपहर उसे आईओ द्वारा जेजेबी के समक्ष पेशी से पहले उसका मेडिकल जांच और पोटेंसी टेस्ट के लिए एम्स ले जाया गया था, जहां से वह दोपहर करीब 3.30 बजे किसी तरह एम्स कैजुअल्टी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी और दबिश दे रही है. उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Husband Killed Wife : बेरोजगारी से परेशान शख्स ने हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या, बेटी ने किया खुलासा
वहीं अचानक से नाबालिग आरोपी के फरार होने से दिल्ली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि आरोपी भागने में सफल रहा. हालांकि आरोपी को पकड़ने के लिए कई अलग-अलग टीमों का गठन किया है.
ये भी पढ़ें: Swiggy's delivery boys turned robbers: दूल्हे को देख मन ललचाया तो उसके गले से लूट ली नोटों की माला