नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने तकरीबन 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. बता दें कि इसी लोकसभा सीट से रमेश बिधूड़ी दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.
वहीं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा रहे. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजेंदर सिंह रहे. बता दें कि बॉक्सर विजेंदर सिंह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे.