नई दिल्ली: मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. आरोप है कि रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.
दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने इसकी शिकायत चुनाव कार्यालय में कराई थी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की एमसीसी सेल द्वारा बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. उन्हें अगले 24 घंटे के भीतर, 10 मई तक इसका लिखित जवाब दाखिल करना होगा.
10 मई तक देना होगा जवाब
रमेश बिधूड़ी को ये भी बताना होगा कि क्यों उनके द्वारा कही गई बातें आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करती है. जानकारी के मुताबिक सीईओ ऑफिस की ओर से दक्षिण दिल्ली की रिटर्निंग ऑफिसर से भी इस मामले में फैक्चुअल रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. ऐसे में उक्त अधिकारी को मामले से संबंधित सभी जानकारी 10 मई तक कार्यालय में देनी होगी.
राघव चड्ढा ने की शिकायत
बता दें कि पिछले दिनों दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने रमेश बिधूड़ी की जनसभा में एक बयान को चिन्हित कर इसकी शिकायत चुनाव कार्यालय में की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान गाली-गलौच तो करते ही हैं साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते हैं. चड्ढा ने अपनी शिकायत में कहा था कि इस तरह से एक पार्टी के नेता का दूसरे नेता के खिलाफ भाषा का प्रयोग नैतिक और कानूनी रूप से गलत है. साथ ही यह आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है.