ETV Bharat / state

5 सालों में और धनवान हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी, जानिए कितनी बढ़ी संपत्ति - BJP candidate

बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कि पिछले 5 सालों में चल संपत्ति 2 गुना बढ़ गई है. वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो उसमें भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

5 सालों में और धनवान हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के कद्दावर नेता माने-जाने वाले रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. इस बाबत पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति कितनी बढ़ गई है इस बात की जानकारी उन्होंने आज अपने हलफनामे में दी.

आपको बता दें कि बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कि पिछले 5 सालों में चल संपत्ति 2 गुना बढ़ गई है. वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो उसमें भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

Ramesh Bidhuri BJP Property increase in halafnama Delhi
5 सालों में और धनवान हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

कितनी बढ़ी चल सपंत्ति
वर्ष 2013 में रमेश बिधूड़ी की ओर से हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी चल संपत्ति 51 लाख 91 हजार 546 थी. वहीं इस बार यह चल संपत्ति पिछले पांच सालों के मुताबिक दो गुनी हो गई है. उनके मौजूदा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार अब उनकी चल संपत्ति एक करोड़ 34 लाख 78 हजार 299 है.

Ramesh Bidhuri BJP Property increase in halafnama Delhi
5 सालों में और धनवान हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

कितनी बढ़ी अचल संपत्ति
हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में उनकी अचल संपत्ति की बात की जाए तो उसमें भी खासा इजाफा हुआ है. वर्ष 2013 के हलफनामे के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति 10 करोड़ 25 लाख 52 हजार थी. वहीं इस बार दिए हलफनामे में यह संपत्ति 11 करोड़ 80 लाख हुई है. इस बीच इन पर 20 लाख 38 हजार 454 रुपये का लोन भी है.

कमाई छह लाख से हो गई 16 लाख सालाना
पिछले पांच में रमेश बिधूड़ी की सालाना कमाई करीब ढाई गुना ज्यादा बढ़ी है. वर्ष 2013-14 के अनुसार वह सालाना छह लाख 16 हजार 995 रुपये कमाते थे लेकिन इस बार दिए विवरण में उनकी सालाना कमाई 16 लाख 72 हजार 740 रुपये है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के कद्दावर नेता माने-जाने वाले रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. वह इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. इस बाबत पिछले 5 सालों में उनकी संपत्ति कितनी बढ़ गई है इस बात की जानकारी उन्होंने आज अपने हलफनामे में दी.

आपको बता दें कि बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कि पिछले 5 सालों में चल संपत्ति 2 गुना बढ़ गई है. वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो उसमें भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

Ramesh Bidhuri BJP Property increase in halafnama Delhi
5 सालों में और धनवान हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

कितनी बढ़ी चल सपंत्ति
वर्ष 2013 में रमेश बिधूड़ी की ओर से हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी चल संपत्ति 51 लाख 91 हजार 546 थी. वहीं इस बार यह चल संपत्ति पिछले पांच सालों के मुताबिक दो गुनी हो गई है. उनके मौजूदा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार अब उनकी चल संपत्ति एक करोड़ 34 लाख 78 हजार 299 है.

Ramesh Bidhuri BJP Property increase in halafnama Delhi
5 सालों में और धनवान हुए भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी

कितनी बढ़ी अचल संपत्ति
हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में उनकी अचल संपत्ति की बात की जाए तो उसमें भी खासा इजाफा हुआ है. वर्ष 2013 के हलफनामे के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति 10 करोड़ 25 लाख 52 हजार थी. वहीं इस बार दिए हलफनामे में यह संपत्ति 11 करोड़ 80 लाख हुई है. इस बीच इन पर 20 लाख 38 हजार 454 रुपये का लोन भी है.

कमाई छह लाख से हो गई 16 लाख सालाना
पिछले पांच में रमेश बिधूड़ी की सालाना कमाई करीब ढाई गुना ज्यादा बढ़ी है. वर्ष 2013-14 के अनुसार वह सालाना छह लाख 16 हजार 995 रुपये कमाते थे लेकिन इस बार दिए विवरण में उनकी सालाना कमाई 16 लाख 72 हजार 740 रुपये है.

Intro:पांच साल में दो गुनी बढ़ी रमेश बिधूड़ी की सम्पति

दक्षिणी दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी से कद्दावर नेता माने जाने वाले रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है वही वह मौजूदा सांसद भी रहे हैं इस बाबत पिछले 5 सालों में उनकी कितनी संपत्ति बड़ी है इस बात की जानकारी उनकी ओर से जमा कराए गए हलफनामे के जरिये आपको दे रहे हैं. आपको बता दें कि बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कि पिछले 5 सालों में चल संपत्ति 2 गुना बढ़ गई है वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो उसमें भी काफी बढ़ोतरी हुई है.


Body:कितनी बढ़ी चल सपंत्ति
आपको बता दें कि वर्ष 2013 में रमेश बिधूड़ी की ओर से हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार उनकी चल संपत्ति 51लाख 91हजार 546 थी. वहीं इस बार यह चल संपत्ति पिछले पांच सालों के मुताबिक दो गुनी हो गई है.उनके मौजूदा दायर किए गए हलफनामे के अनुसार अब उनकी चल संपत्ति एक करोड़ 34 लाख 78 हजार 299 है.

कितनी बढ़ी अचल संपत्ति
वहीं हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में उनकी अचल सम्पति की बात की जाए तो उसमें भी खासा इजफ़ा हुआ है.वर्ष 2013 के हलफनामे के अनुसार, उनकी अचल संपत्ति 10 करोड़ 25 लाख 52 हजार थी.वहीं इस बार दिए हलफनामे में यह सम्पति 11 करोड़ 80 लाख हुई है.वहीं इस बार इनपर 20 लाख 38 हजार 454 रुपये का लोन भी है.

कमाई छह लाख से हो गई 16 लाख सालाना
वहीं सबसे ज्यादा चोकाने वाली बात यह है कि पिछले पांच में में रमेश बिधूड़ी की सालाना कमाई करीब ढाई गुना ज्यादा बढ़ी है.वर्ष 2013-14 के अनुसार वह सालाना छह लाख 16 हजार 995 रुपये कमाते थे.लेकिन इस बार दिए विवरण में उनकी सालाना कमाई 16 लाख 72 हजार 740 रुपये है.


Conclusion:फिलहाल पिछले 5 सालों में जिस तरीके से रमेश बिधूड़ी की चल अचल संपत्ति बड़ी है वह बेहद चौंकाने वाली बात है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.