नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है. नॉमिनेशन के आखिरी दिन कई दिग्गज आज अपना नामांकन भरेंगे. बीजेपी, कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है, सभी बचे हुए उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
कालका माई का लिया आशीर्वाद
साउथ दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने नॉमिनेशन भरने से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और कालका मां से जीत का आशीर्वाद लिया.
घर से निकलने से पहले रमेश बिधूड़ी ने सबसे पहले अपनी मां का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर कालका मंदिर जाकर कालका माई का आशीर्वाद लिया.
रमेश बिधूड़ी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आए.