नई दिल्ली: सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन भरा. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के नामाकंन के वक्त भारी तादाद में समर्थक उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे. इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने कहा कि वो अगले 5 साल में उन अधूरे कामों को पूरा करेंगे जो अभी नहीं हो पाए.
भारतीय जनता पार्टी के दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बीजेपी ने एक बार फिर रमेश बिधूड़ी को साउथ दिल्ली से टिकट दिया है. नामांकन के वक्त उनके समर्थकों का जोश सड़कों पर देखा जा रहा था.
रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि दक्षिणी दिल्ली की जनता को मुझ पर पूरा विश्वास है. और इन चुनावों में भी मुझे ही भरपूर जीत मिलेगी. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में जो अधूरे काम पड़े हैं उनको पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. पार्टी ने जिस तरीके से एक बार मुझ पर दोबारा भरोसा दिखाया है, ये मेरे लिए बेहद ही सराहनीय है. उन्होंने बताया कि दक्षिणी दिल्ली की जनता के लिए मैंने पिछले 5 सालों में काफी काम किए हैं और अगले 5 सालों में भी काम करके दिखाऊंगा.
वहीं कांग्रेस की ओर से लोकसभा सीट के प्रत्याशी विजेंदर सिंह के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि भले ही वो सेलिब्रिटी हो लेकिन जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ नेता ही असल जिम्मेदारी निभा पाता है इसलिए वो विजेंदर सिंह के खड़े होने से कोई भी चुनौती नहीं मानते.