नई दिल्ली: देश की राजधानी में जहां एक तरफ आम आदमी की सरकार है तो वही एमसीडी निगम में बीजेपी की सरकार है. दिल्ली में विकास को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन अगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. साहब दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र में रोड पर दोनों तरफ नालियों की सफाई नहीं होती. जिसके चलते रोड पर कीचड़ का मलवा लगा हुआ है. यह लापरवाही PWD विभाग की बताई जा रही है.
'PWD विभाग की सांठगांठ से नाले पर अवैध कब्जा'
कांग्रेस नेता और पूर्व निगम प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी का कहना है कि दोनों पार्टियां जनता को बेवकूफ बना रही हैं. उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है. यहां पर कीचड़ का मलवा लगा हुआ है लेकिन PWD विभाग ने अभी तक मलबे को नहीं हटाया है. जब शिकायत की जाती है तो नालियों की रिपेयरिंग कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि विभाग के लोगों की मिलीभगत के कारण ही कई लोगों ने नालों के ऊपर अवैध कब्जा कर रखा है.
ये भी पढ़ें- साकेत : PWD विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले पड़े हैं नाले
'लोगों में नहीं है जागरूकता '
ओम प्रकाश चौधरी ने PWD विभाग और निगम पर सवालिया निशान लगाते हुए बताया कि जब कोई शिकायत करता है तो एक दो जगह नाले को तोड़कर रिपेयरिंग करा देते हैं. कई बार तो शिकायत पर सुनवाई ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली में आते हैं. उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता कि वह कहीं जाकर शिकायत करें, ना ही उसके बारे में पता होता है और वे दो वक्त की रोटी में ही उलझ कर रह जाते हैं.
बारिश के दिनों में होता है जलभराव
वहीं बस स्टैंड पर बैठी एक राहगीर ने बताया कि यहां पर यह मलबा कई दिनों से पड़ा है. बदबू भी आती है और इलाके में गंदगी होने के कारण बीमारी भी चल रही है. लेकिन इस मलबे को अभी तक नहीं हटाया गया. यह पिछले छह-सात दिन से मलबा पड़ा हुआ है और जब बारिश हो जाती है तो हालत और खराब हो जाते हैं. इसके बावजूद नाली की सफाई नहीं होती है