ETV Bharat / state

PWD विभाग की लापरवाही: नाले की सफाई के बाद नहीं उठाया मलबा, लोग परेशान - देवली में सड़क पर नाली का मलबा

दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र में PWD विभाग की लापरवाही के चलते रोड पर कीचड़ का मलवा पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसके बावजूद इसे हटाया नहीं गया है.

drain debris on the road in devli
सड़क पर नाले का मलबा
author img

By

Published : May 14, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी में जहां एक तरफ आम आदमी की सरकार है तो वही एमसीडी निगम में बीजेपी की सरकार है. दिल्ली में विकास को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन अगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. साहब दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र में रोड पर दोनों तरफ नालियों की सफाई नहीं होती. जिसके चलते रोड पर कीचड़ का मलवा लगा हुआ है. यह लापरवाही PWD विभाग की बताई जा रही है.

'PWD विभाग की सांठगांठ से नाले पर अवैध कब्जा'

कांग्रेस नेता और पूर्व निगम प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी का कहना है कि दोनों पार्टियां जनता को बेवकूफ बना रही हैं. उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है. यहां पर कीचड़ का मलवा लगा हुआ है लेकिन PWD विभाग ने अभी तक मलबे को नहीं हटाया है. जब शिकायत की जाती है तो नालियों की रिपेयरिंग कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि विभाग के लोगों की मिलीभगत के कारण ही कई लोगों ने नालों के ऊपर अवैध कब्जा कर रखा है.

नाले की सफाई के बाद नहीं उठाया मलबा

ये भी पढ़ें- साकेत : PWD विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले पड़े हैं नाले

'लोगों में नहीं है जागरूकता '

ओम प्रकाश चौधरी ने PWD विभाग और निगम पर सवालिया निशान लगाते हुए बताया कि जब कोई शिकायत करता है तो एक दो जगह नाले को तोड़कर रिपेयरिंग करा देते हैं. कई बार तो शिकायत पर सुनवाई ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली में आते हैं. उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता कि वह कहीं जाकर शिकायत करें, ना ही उसके बारे में पता होता है और वे दो वक्त की रोटी में ही उलझ कर रह जाते हैं.

drain debris on the road in devli
सड़क पर नाले का मलबा

बारिश के दिनों में होता है जलभराव

वहीं बस स्टैंड पर बैठी एक राहगीर ने बताया कि यहां पर यह मलबा कई दिनों से पड़ा है. बदबू भी आती है और इलाके में गंदगी होने के कारण बीमारी भी चल रही है. लेकिन इस मलबे को अभी तक नहीं हटाया गया. यह पिछले छह-सात दिन से मलबा पड़ा हुआ है और जब बारिश हो जाती है तो हालत और खराब हो जाते हैं. इसके बावजूद नाली की सफाई नहीं होती है

नई दिल्ली: देश की राजधानी में जहां एक तरफ आम आदमी की सरकार है तो वही एमसीडी निगम में बीजेपी की सरकार है. दिल्ली में विकास को लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन अगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. साहब दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र में रोड पर दोनों तरफ नालियों की सफाई नहीं होती. जिसके चलते रोड पर कीचड़ का मलवा लगा हुआ है. यह लापरवाही PWD विभाग की बताई जा रही है.

'PWD विभाग की सांठगांठ से नाले पर अवैध कब्जा'

कांग्रेस नेता और पूर्व निगम प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी का कहना है कि दोनों पार्टियां जनता को बेवकूफ बना रही हैं. उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही है. यहां पर कीचड़ का मलवा लगा हुआ है लेकिन PWD विभाग ने अभी तक मलबे को नहीं हटाया है. जब शिकायत की जाती है तो नालियों की रिपेयरिंग कर दी जाती है. उन्होंने बताया कि विभाग के लोगों की मिलीभगत के कारण ही कई लोगों ने नालों के ऊपर अवैध कब्जा कर रखा है.

नाले की सफाई के बाद नहीं उठाया मलबा

ये भी पढ़ें- साकेत : PWD विभाग की बड़ी लापरवाही, खुले पड़े हैं नाले

'लोगों में नहीं है जागरूकता '

ओम प्रकाश चौधरी ने PWD विभाग और निगम पर सवालिया निशान लगाते हुए बताया कि जब कोई शिकायत करता है तो एक दो जगह नाले को तोड़कर रिपेयरिंग करा देते हैं. कई बार तो शिकायत पर सुनवाई ही नहीं होती. उन्होंने कहा कि लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली में आते हैं. उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं होता कि वह कहीं जाकर शिकायत करें, ना ही उसके बारे में पता होता है और वे दो वक्त की रोटी में ही उलझ कर रह जाते हैं.

drain debris on the road in devli
सड़क पर नाले का मलबा

बारिश के दिनों में होता है जलभराव

वहीं बस स्टैंड पर बैठी एक राहगीर ने बताया कि यहां पर यह मलबा कई दिनों से पड़ा है. बदबू भी आती है और इलाके में गंदगी होने के कारण बीमारी भी चल रही है. लेकिन इस मलबे को अभी तक नहीं हटाया गया. यह पिछले छह-सात दिन से मलबा पड़ा हुआ है और जब बारिश हो जाती है तो हालत और खराब हो जाते हैं. इसके बावजूद नाली की सफाई नहीं होती है

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.