नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर दिल्ली सरकार का बुलडोजर चला है. दक्षिणी दिल्ली के धौलाकुआं में रविवार को सैकड़ों झुग्गियों को पीडब्ल्यूडी ने तोड़ दिया. मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. बता दें, केंद्र सरकार ने जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत लोगों को मकान देने का वादा किया था, वहीं, दिल्ली सरकार ने तो झुग्गी में रहने वाले हजारों लोगों को चुनाव के समय एक सर्टिफिकेट भी दिया था. इसके बावजूद यहां झुग्गियों को तोड़ने का सिलसिला जारी है.
इस बारे में लोगों ने कहा कि पहले भी कई बार यहां झुग्गी तोड़ने का नोटिस लगाया गया था. तब मीडिया ने इस खबर को दिखाया था, जिस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से मिली जानकारी का हवाला देते हुए पीडब्ल्यूडी को झुग्गियों को न तोड़ने का आदेश दिया था. लेकिन रविवार सुबह पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, बुलडोजर और भारी पुलिस बल के साथ यहां आए और झुग्गियों को तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ लोग तो अपना सामान भी नहीं निकाल पाए.
यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने की आशंका, इस दिन हो सकती है बारिश, जानें ताजा अपडेट
लोगों ने यह भी कहा कि चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने कहा था कि जहां झुग्गियां हैं वहीं मकान दिया जाएगा, जिसपर विश्वास कर हमने उन्हें वोट देकर दिल्ली की सत्ता पर फिर से बिठाया था. लेकिन सरकार ने उन्हें मकान दिए बिना ही उनका आशियाना भी छीन लिया. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूर हैं और रोज कमाकर पेट पालते हैं. ऐसे में अब लोग रोजी रोटी का इंतजाम करें या रहने की जगह का. इसके लिए दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए.