नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हलात सामान्य करने व लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा करती नजर आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बने फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर रहनें वाले गरीब लोगों की मदद के लिए पुनर्जागरण समिति संस्था लगातार काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल भूले अपना वादा! मृतक सिपाही के परिवार को एक साल बाद भी नहीं मिली सहायता राशि
संस्था कर रही हैं हर संभव मदद
फुटपाथ पर रहनें वाले बच्चों को और उनके परिवार को संस्था की तरफ से इस भयानक बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है और साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए इन्हें मास्क, सैनेटाइजेशन वितरण किया गया. सामाजिक दूरी रखने के लिए भी ध्यान कराया जा रहा है.