ETV Bharat / state

संगम विहार में पानी की किल्लत, सरकार और विधायक के खिलाफ महिलाओं ने की नारेबाजी

संगम विहार जी ब्लॉक में पानी की किल्लत को लेकर शनिवार को महिलाओं ने दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि हमारे यहां पर कई दिनों से पीने के लिए पानी के टैंकर नहीं आ रहे हैं.

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:29 PM IST

Water shortage in Sangam Vihar in Delhi
पानी की किल्लत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही अब दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत की बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि कई इलाकों में पानी के लिए हर रोज मारामारी होती है. हम बात कर रहे हैं देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार जी ब्लॉक की. यहां पर स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे यहां पर कई दिनों से पीने के लिए पानी के टैंकर नहीं आ रहे हैं. इससे हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इन लोगों का यह भी कहना है पैसे देने पड़ते हैं.

संगम विहार में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
विधायक और दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत की

वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक तरफ बिजली और पानी फ्री करने की बात करती है तो वहीं लोगों को पानी फ्री नहीं मिल पा रहा है. फ्री तो छोड़िए लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने इसको लेकर कई बार स्थानीय विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के बाहर भी शिकायत की है, लेकिन हमारी समस्याओं को नहीं सुना जाता. पानी की किल्लत को लेकर आज स्थानीय महिलाओं ने गली में दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


नेता जी की जी-हुजूरी पर मिलता है पानी

कई महिलाओं ने तो यह तक कह दिया कि इलाके में पार्टी के नेता की जी-हुजूरी करने पर ही उनके यहां पानी आता है. जो ऐसा नहीं करता, उनके यहां पानी बिल्कुल नहीं आता. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि पहले तो हमें कोरोना ने मार डाला, अब यहां पानी नहीं आ रहा है. क्या हमें पानी पीने का अधिकार नहीं है, क्या हमें जीने का अधिकार नहीं है, क्या हम इंसान नहीं है.

ये भी पढ़ें:-गर्मी बढ़ने के साथ झुग्गियों में लग रही आग, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानी

टैंकर वालों को देने पड़ते हैं पैसे

महिलाओं का आरोप है कि पानी के टैंकर वालों को हमें पैसे देने पड़ते हैं. अगर पैसे न दें तो पानी नहीं आता है. हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि हम टैंकर वालों को पैसे दे सकें. वैसे ही कोरोना के कारण हमारा काम धंधा चौपट हो गया और बच्चों की फीस पढ़ाई के अलावा भी कई खर्चे होते हैं. अब हम पानी के लिए पैसे कहां से दें. हमारी सरकार और प्रशासन से यही मांग है कि हमें हमारा हक दिया जाए और हमें पीने का पानी मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें:-70 जिलों में 150 गुना बढ़ा कोरोना, स्वास्थ्य राज्यमंत्री बोले- राज्य सरकारें लेंगी पाबंदी संबंधी फैसले

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही अब दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत की बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि कई इलाकों में पानी के लिए हर रोज मारामारी होती है. हम बात कर रहे हैं देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार जी ब्लॉक की. यहां पर स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे यहां पर कई दिनों से पीने के लिए पानी के टैंकर नहीं आ रहे हैं. इससे हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इन लोगों का यह भी कहना है पैसे देने पड़ते हैं.

संगम विहार में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया.
विधायक और दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत की

वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक तरफ बिजली और पानी फ्री करने की बात करती है तो वहीं लोगों को पानी फ्री नहीं मिल पा रहा है. फ्री तो छोड़िए लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने इसको लेकर कई बार स्थानीय विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के बाहर भी शिकायत की है, लेकिन हमारी समस्याओं को नहीं सुना जाता. पानी की किल्लत को लेकर आज स्थानीय महिलाओं ने गली में दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


नेता जी की जी-हुजूरी पर मिलता है पानी

कई महिलाओं ने तो यह तक कह दिया कि इलाके में पार्टी के नेता की जी-हुजूरी करने पर ही उनके यहां पानी आता है. जो ऐसा नहीं करता, उनके यहां पानी बिल्कुल नहीं आता. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि पहले तो हमें कोरोना ने मार डाला, अब यहां पानी नहीं आ रहा है. क्या हमें पानी पीने का अधिकार नहीं है, क्या हमें जीने का अधिकार नहीं है, क्या हम इंसान नहीं है.

ये भी पढ़ें:-गर्मी बढ़ने के साथ झुग्गियों में लग रही आग, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानी

टैंकर वालों को देने पड़ते हैं पैसे

महिलाओं का आरोप है कि पानी के टैंकर वालों को हमें पैसे देने पड़ते हैं. अगर पैसे न दें तो पानी नहीं आता है. हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि हम टैंकर वालों को पैसे दे सकें. वैसे ही कोरोना के कारण हमारा काम धंधा चौपट हो गया और बच्चों की फीस पढ़ाई के अलावा भी कई खर्चे होते हैं. अब हम पानी के लिए पैसे कहां से दें. हमारी सरकार और प्रशासन से यही मांग है कि हमें हमारा हक दिया जाए और हमें पीने का पानी मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें:-70 जिलों में 150 गुना बढ़ा कोरोना, स्वास्थ्य राज्यमंत्री बोले- राज्य सरकारें लेंगी पाबंदी संबंधी फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.