ETV Bharat / state

CAA: शाहीन बाग में प्रोटेस्ट जारी, गली-गली कैंडल लेकर घूम रहे हैं प्रदर्शनकारी - Shaheen Bagh okhla

ओखला में दिन प्रतिदिन सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट किया जा रहा है. इसमें ना केवल अब जामिया छात्र है बल्कि ओखला निवासी खासतौर पर महिलाएं बराबर प्रोटेस्ट में शामिल हो रही हैं. शाहीन बाग इलाके में गली-गली जाकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट किया जा रहा है.

Protest against CAA in Shaheen Bagh
शाहीन बाग में प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:24 AM IST

नई दिल्ली: ओखला में चल रहे नागरिकता संशोधन बिल की लड़ाई में अब महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. शाहीन बाग में महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में गली-गली जाकर कैंडल मार्च में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं.

गली-गली कैंडल लेकर घूम रहे है प्रदर्शनकारी

सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट जारी
आपको बता दें कि ओखला में दिन प्रतिदिन प्रोटेस्ट बढ़ता जा रहा है. इसमें अब ना केवल जामिया स्टुडेंट बल्कि ओखला निवासी खासतौर पर महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. शाहीन बाग इलाके में गली-गली जाकर प्रोटेस्ट किया जा रहा है.

'निकाला जा रहा है कैंडल '
प्रदर्शन में मौजूद लोग हाथ में कैंडल लिए और आजादी के नारे लगाते हुए गली-गली घूम रहे हैं. जामिया के स्टुडेंट रात में हाथों में कैंडल लिए गली-गली घूमकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं. प्रदर्शन में मौजूद शाहरूख ने बताया कि हम गली-गली जाकर गलत बिल के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बिल से सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है. जो कि हम होने नहीं देंगे.

नई दिल्ली: ओखला में चल रहे नागरिकता संशोधन बिल की लड़ाई में अब महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. शाहीन बाग में महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में गली-गली जाकर कैंडल मार्च में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही हैं.

गली-गली कैंडल लेकर घूम रहे है प्रदर्शनकारी

सीएए के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट जारी
आपको बता दें कि ओखला में दिन प्रतिदिन प्रोटेस्ट बढ़ता जा रहा है. इसमें अब ना केवल जामिया स्टुडेंट बल्कि ओखला निवासी खासतौर पर महिलाएं भी शामिल हो रही हैं. शाहीन बाग इलाके में गली-गली जाकर प्रोटेस्ट किया जा रहा है.

'निकाला जा रहा है कैंडल '
प्रदर्शन में मौजूद लोग हाथ में कैंडल लिए और आजादी के नारे लगाते हुए गली-गली घूम रहे हैं. जामिया के स्टुडेंट रात में हाथों में कैंडल लिए गली-गली घूमकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं. प्रदर्शन में मौजूद शाहरूख ने बताया कि हम गली-गली जाकर गलत बिल के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बिल से सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है. जो कि हम होने नहीं देंगे.

Intro:नई दिल्ली। औखला में चल रहे नागरिरता संशोधन बिल की लड़ाई में अब महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। शाइनबाग में बैठी महिलाएं सीएए और एनआरसी के विरोध में गली- गली जाकर कैंडल मार्च में भी अपनी मौजूदगी से पीछे नहीं पच रही हैं।Body:आपको बता दें कि औखला में दिन प्रतिदिन प्रोटेस्ट पहले से बढ़ता जा रहा है इसमें न केवल अब जामिया स्टुडेंट बल्कि औखला निवासी और सहां कि महिलाएं बराबर प्रोटेस्ट में शामिल हो रही हैं। शाइन बाग इलाके में गली –गली जाकर शांतिपूर्ण तरीके से यहां प्रोटेस्ट जारी है। प्रदर्शन में मौजूद लोग हाथ में कैंडिल लिये और आज़ादी के मारे लगाते हुए गली गली जाकर लोगों को प्रोटेस्ट में शामिल होने और उन्हे अपना विरोध व्यक्त कराने में समर्थन के लिये आगे बढ़ने के लिये भी प्ररित कर रहे हैं। जिससे लोगों में नागरिकता संशोधन बिल की गलत नियत के बारे में बताया जा सके। प्रोटेस्ट जामिया के स्टुडेंट सर्द रात में हाथों में कैंडिल लिये गली गली घूमकर अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं।
प्रदर्शन में मौजूद शाहरूख ने बताया कि हम गली – गली जाकर हम गलत बिल के खिलाफ लोगं को जागरूक कर रहे हैं। इस बिल से सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है। जो कि हम होने नहीं देंगे।Conclusion:गौरतलब है पिछले 12 दिसंबर से जामिया पर ये प्रोटेस्ट चल रहा है और 15 दिसंबर को हुई पुलिस हिंस्सा के बाद से ये काफी उग्र हो गया था। जिसके बाद से ये यहां के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें महिलायें भी आगे बढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.