नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में देश की बेटियों के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया गया. इस टैलेंट हंट में दिल्ली के स्लम इलाके की बेटियों ने हिस्सा लिया और अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया. इस टैलेंट हंट में पुरस्कार को चार हिस्सों में रखा गया था.
इस टैलेंट हंट का आयोजन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम के तहत किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और बीजेपी के दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद रहे.
मेनका गांधी ने किया पुरस्कृत
सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में टैलेंट हंट 2019 का आयोजन किया गया. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश युवा मोर्चा संयोजिका नेहा शालिनी दुआ के एनजीओ ने ये कार्यक्रम किया. एनजीओ ने इस कार्यक्रम का स्लोगन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' मुहिम के तहत रखा था.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने टैलेंट को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहिए. इसके लिए हर संभव सपोर्ट मिलेगा. केंद्रीय मेंत्री मेनका गांधी ने बच्चों को उनके प्रतिभा के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार दिए.
बता दें कि इस टैलेंट कार्यक्रम में देश के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर्स भी शामिल हुए जो कार्यक्रम के बेस्ट टैलेंट को अपने एल्बम में मौका देंगे.