नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जिला मजिस्ट्रेट अंकिता चक्रवर्ती और अनमोल सहारा संस्थान की तरफ से वन स्टॉप सॉल्यूशन के तहत आए दिन हो रहे महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर जागरूक करने के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत गरीब महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.
वन स्टॉप सेंटर की डीएम कार्यालय प्रभारी नीलम द्वारा महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरूकता और जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा NGO संस्थापक सदस्य एकता गुप्ता के द्वारा महिलाओं के ऊपर हो रही घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, छेड़छाड़ आदि के विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी जा रही हैं. उनके अधिकारों के बारे में महिलाओं को जागरूकता पैदा करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है कि उनके क्या अधिकार हैं. किस तरीके से उन्हें अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकना है और उसका सामना करना है.
ये भी पढ़ें- अवैध टेलीफोन एक्सचेंज में आईं चार करोड़ कॉल, सुरक्षा के लिए थी बड़ा खतरा
साउथ डिस्ट्रिक्ट जिले की तरफ से वन स्टॉप सेंटर के बारे में महिलाओं को जानकारी दी जा रही है. आने वाले दिनों में संस्थान की तरफ से महिलाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए और अपना जीवन गर्व से और सम्मान से जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जंतर मंतर पर भड़काऊ भाषण के आरोपी सुशील तिवारी की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस
आज के समय में कई ऐसी इंसान है जो महिलाएं खुलकर नहीं बोल पाती हैं. अंदर ही अंदर घुटती हैं. इसी को लेकर इस संस्थान की तरफ से महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्हें जागरूकता लाने की बात कही जाती है. जिससे महिलाएं उसके खिलाफ आवाज उठाएं. इसमें साउथ डिस्ट्रिक्ट जिले की डीएम अंकिता चक्रवर्ती के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. इस अभियान में अनमोल सहारा संस्थान भी सहयोग कर रहा है.