नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली की मटियाला विधानसभा के तहत आने वाली कॉलोनी जैन पार्क में रहने वाले लोगों की कई समस्याएं हैं. लेकिन कई बार शिकायतों के बावजूद यहां जनता की समस्याओं को कोई नहीं सुनता. न संबंधित एजेंसी इस ओर ध्यान देती है और न ही जनप्रतिनिधि.
जैन पार्क में समस्याएं ही समस्याएं, सुनने वाला कोई नहीं
जैन पार्क इलाके में समस्याओं का इतना अंबार है कि यहां के लोग बहुत परेशान हैं. यह समस्याएं साफ-सफाई से लेकर एंक्रोचमेंट और इससे होनेवाली जाम की है. जिसके कारण यहां के लोग लंबे समय से परेशान हैं. लोगों का कहना है की कूड़े की गाड़ी कब आती है और कहां से जाती है, कुछ भी पता नहीं रहता. इसके कारण परेशानियां होती हैं. इतना ही नहीं यहां गलियों की साफ सफाई नहीं होती. गलियों की हालत ऐसी है कि हर वक्त नालियों में गंदा पानी जमा रहता है. क्योंकि पानी की निकासी ही नहीं है.
पार्क, नाली और सड़कें कहीं नहीं होती सफाई
यहां सड़कें इतनी बदहाल हैं जो एक बार पानी के लाइन के लिए खोदी गईं, उसके बाद ठीक नहीं हुईं. पार्को की हालत ऐसी कि पार्क में एक भी घास नहीं. चारों ओर गंदगी और कूड़ा. इतना ही नहीं जो मुख्य सड़क है वहां पानी की निकासी नहीं है. नाले की सफाई कागजों में तो हो जाती है लेकिन वास्तविक तौर पर यह सफाई हुई नहीं. इसके अलावा यहां की मुख्य सड़कों पर एंक्रोचमेंट इतना इसकी वजह से अक्सर जाम लगा रहता है और लोगों को परेशानी होती है.
पार्षद और विधायक दोनों आप के, फिर भी नहीं होता काम
स्थानीय लोगों का कहना है की कई बार इन समस्याओं को लेकर स्थानीय पार्षद और यहां तक कि विधायक से भी कई बार शिकायत की गई. बावजूद इसके सिर्फ आश्वासन ही मिला. समस्याओं का खात्मा नहीं हुआ. यह हाल तब है जब यहां पार्षद भी आम आदमी पार्टी के और विधायक भी आम आदमी पार्टी का. तब भी लोगों की समस्याएं खत्म नहीं होतीं. इससे साफ है कि इनके काम करने का तरीका कैसा है. एजेंसी तो लापरवाही करती ही है. साथ ही यह जनप्रतिनिधि भी लोगों की मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं को तवज्जो नहीं देते. जिसके कारण एक-एक करके समस्याओं का जैन पार्क में अंबार हो गया है.