नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से लूटपाट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और एक सोने की चैन बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश सोनी के रूप में की गई है, जो कि गोविंदपुरी कैंप का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
जांच के लिए गठित की गई टीम
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सीआर पार्क थाने में पीसीआर कॉल के माध्यम से लूट के मामले मैं शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ वेद प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें इंस्पेक्टर विपिन, एएसआई अशोक, सुखलाल, बनवारी लाल, कांस्टेबल प्रवीण, अमरजीत को शामिल किया गया.
खबर ये भी है- गाजियाबाद: दूध बेचकर गुजारा करता था परिवार, भैंस ही ले गए चोर
एक आरोपी फरार
टीम ने क्षेत्र के सभी CCTV फुटेज की जांच की. इसके साथ ही तकनीकी निगरानी की मदद और एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी आकाश सोनी को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से लगातार पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मुस्ताक उर्फ बंटी के नाम का भी खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.