ETV Bharat / state

हरियाणवी गायिका के हत्यारों की कार पुलिस ने की बरामद

author img

By

Published : May 28, 2022, 7:53 PM IST

हरियाणवी गायिका संगीता उर्फ दिव्या के हत्यारों द्वारा उपयोग की गई कार पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने हत्या के बाद संगीता के शव को जला देने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें सही और सुरक्षित जगह नहीं मिली.

हत्यारों की कार पुलिस ने की बरामद
हत्यारों की कार पुलिस ने की बरामद

नई दिल्ली: जाफरपुर में रहने वाली हरियाणवी गायिका संगीता उर्फ दिव्या के हत्यारों द्वारा उपयोग की गई कार पुलिस ने बरामद कर ली है. दूसरी ओर हत्या के आरोपी रवि और अनिल से पूछताछ से रोज नई जानकारी मिल रही है. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका प्लान हत्या के बाद संगीता के शव को जला देने की योजना थी. मगर उन्हें इसके लिए सही और सुरक्षित जगह नहीं मिल रही थी.

उन्होंने संगीता के कपड़ों को जला दिया था और नग्न शव को रोहतक के महम इलाके में सडक किनारे में एक गड्ढा खोदकर उसमें दफनाकर फरार हो गए. पुलिस ने गड्ढा खोदने में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.

आरोपी रवि और अनिल से की निशानदेही पर किडनैपिंग में उपयोग की गई कार और हत्या में गड्ढा खोदने में उपयोग किया गया फावड़ा हरियाणा से बरामद कर लिया है. उस कार का बंदोबस्त अनिल ने किया था. आरोपी ने म्यूजिक एल्बम शूट करने के लिए संगीता को दिल्ली से रोहतक ले गए थे. रास्ते में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसके कपड़ों को जला दिया. उसे भी जलाकर सभी सबूत खत्म कर देना चाहते थे.

गौरतलब है कि संगीता के परिजनों ने बेटी के लापता होने की शिकायत जफरपुर कलां पुलिस को दी थी. गत 11 मई को संगीता घर से एक युवक के साथ गई थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी. गायब होने के बाद से ही संगीता का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर संगीता के फोन को ट्रेकिंग पर लगा दिया था, जैसे ही आरोपियों ने संगिता को फोन चालू किया, पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर गत 21 मई को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ही महम पुलिस से सम्पर्क किया, जिसमें पता चला की उन्होंने सड़क किनारे बरामद किया है.

नई दिल्ली: जाफरपुर में रहने वाली हरियाणवी गायिका संगीता उर्फ दिव्या के हत्यारों द्वारा उपयोग की गई कार पुलिस ने बरामद कर ली है. दूसरी ओर हत्या के आरोपी रवि और अनिल से पूछताछ से रोज नई जानकारी मिल रही है. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका प्लान हत्या के बाद संगीता के शव को जला देने की योजना थी. मगर उन्हें इसके लिए सही और सुरक्षित जगह नहीं मिल रही थी.

उन्होंने संगीता के कपड़ों को जला दिया था और नग्न शव को रोहतक के महम इलाके में सडक किनारे में एक गड्ढा खोदकर उसमें दफनाकर फरार हो गए. पुलिस ने गड्ढा खोदने में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है.

आरोपी रवि और अनिल से की निशानदेही पर किडनैपिंग में उपयोग की गई कार और हत्या में गड्ढा खोदने में उपयोग किया गया फावड़ा हरियाणा से बरामद कर लिया है. उस कार का बंदोबस्त अनिल ने किया था. आरोपी ने म्यूजिक एल्बम शूट करने के लिए संगीता को दिल्ली से रोहतक ले गए थे. रास्ते में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसके कपड़ों को जला दिया. उसे भी जलाकर सभी सबूत खत्म कर देना चाहते थे.

गौरतलब है कि संगीता के परिजनों ने बेटी के लापता होने की शिकायत जफरपुर कलां पुलिस को दी थी. गत 11 मई को संगीता घर से एक युवक के साथ गई थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी. गायब होने के बाद से ही संगीता का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर संगीता के फोन को ट्रेकिंग पर लगा दिया था, जैसे ही आरोपियों ने संगिता को फोन चालू किया, पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर गत 21 मई को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ही महम पुलिस से सम्पर्क किया, जिसमें पता चला की उन्होंने सड़क किनारे बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.