नई दिल्ली: राजधानी के वसंत कुंज साउथ इलाके में रंगपुरी पहाड़ी से एक 12 वर्षीय मूक और मानसिक रूप से कमजोर लड़का लापता हो गया. परिजनों के ढूंढे जाने पर जब वह नहीं मिला तो उन्होंने इस बात की जानकारी वसंत कुंज साउथ थाने में पीसीआर कॉल के माध्यम से दी. जानकारी मिलते ही वसंत कुंज साउथ थाने के एएसआई मनोज व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें पता चला कि झुग्गी संख्या 245 इंदिरा कैंप निवासी अनीश (पुत्र टेकचंद) शाम 4 बजे से लापता है.
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की. इसके लिए एसीपी वेद ने एसएचओ सहदेव राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई मनोज कुमार, एसआई चेतन राणा, एएसआई जयपाल कौशिक, कॉन्स्टेबल विनोद, मनोज और बीट स्टाफ को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बच्चे की खोज शुरू करते हुए लोगों से पूछताछ की. करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद रंगपुरी के मंगल बाजार से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. फिलहाल बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: नाले में मिला चार दिन से लापता व्यक्ति का शव
इसपर बच्चे के पिता और भाई ने दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया कि, हमें उम्मीद नहीं थी कि पुलिस अनीश को इतनी जल्दी ढूंढ निकालेगी. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या थी की वह बोल नहीं पाता है, जिससे वह किसी को अपने घर के बारे में नहीं बता पाता. हम दिल्ली पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया करते है.
यह भी पढ़ें-विदेशी पर्यटक को मिला खोया सामान, बोला- वाह ताज! वेलडन एंड थैंक्यू टूरिस्ट पुलिस