ETV Bharat / state

राहगीर को लूटकर भाग रहे बदमाशों को ग्रेटर कैलाश पुलिस ने दबोचा - Greater Kailash area of Delhi

राहगीर को लूटकर भाग रहे बदमाशों को ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस पीछा कर दबोच लिया. बदमाशों पर अलग-अलग थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:17 PM IST

साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी

नई दिल्ली: दिल्ली में अक्सर चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं और ऐसी घटनाएं शाम के वक्त ज्यादा होती हैं. ऐसी ही एक वारदात हुई साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के जमरुदपुर के पास. एक बेकरी में काम करने वाला युवक रात करीब साढ़े बारह बजे बेकरी से निकलकर ब्लू बेल स्कूल के पास ऑटो लेने के लिए रुका.

तभी हेलमेट पहने हुए दो बाईक सवार आए और युवक के चेहरे को कपड़े से बांध दिया और उसका मोबाइल और पर्स लूट कर भाग गए. युवक मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा. तभी पेट्रोलिंग पर निकली ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की कहानी सुनकर बदमाशों का पीछा करने लगी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले को किया गिरफ्तार

अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. पेट्रोलिंग स्टॉफ ने इसी बीच वारदात के बारे में थाने के स्टाफ को सूचित किया. सूचना मिलते ही थाने के एसएचओ अजीत कुमार और उनकी टीम बदमाशों का पीछा करने लगी. उसी सड़क पर खड़े एक ट्रक के ड्राइवर ने देखा कि अपराधी भाग रहे हैं और पुलिस उनका पीछा कर रही है तो उसने बाइक पर पीछे बैठे अपराधी को पकड़ लिया.

तभी पीछे से पुलिस ने आकर उसे अपने कब्जे में ले लिया. इतने में बाइक सवार बदमाश भाग निकला. लेकिन पुलिस उसका पीछा करती रही और नेहरू प्लेस के पास उसे भी पकड़ लिया. साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि अपराधियों की पहचान सुरेश और दानिश के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों पर पहले से कई मामलों मे अलग अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वारदात को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ा, दिल्ली से जुड़े तार

साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी

नई दिल्ली: दिल्ली में अक्सर चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं और ऐसी घटनाएं शाम के वक्त ज्यादा होती हैं. ऐसी ही एक वारदात हुई साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के जमरुदपुर के पास. एक बेकरी में काम करने वाला युवक रात करीब साढ़े बारह बजे बेकरी से निकलकर ब्लू बेल स्कूल के पास ऑटो लेने के लिए रुका.

तभी हेलमेट पहने हुए दो बाईक सवार आए और युवक के चेहरे को कपड़े से बांध दिया और उसका मोबाइल और पर्स लूट कर भाग गए. युवक मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा. तभी पेट्रोलिंग पर निकली ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की कहानी सुनकर बदमाशों का पीछा करने लगी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले को किया गिरफ्तार

अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. पेट्रोलिंग स्टॉफ ने इसी बीच वारदात के बारे में थाने के स्टाफ को सूचित किया. सूचना मिलते ही थाने के एसएचओ अजीत कुमार और उनकी टीम बदमाशों का पीछा करने लगी. उसी सड़क पर खड़े एक ट्रक के ड्राइवर ने देखा कि अपराधी भाग रहे हैं और पुलिस उनका पीछा कर रही है तो उसने बाइक पर पीछे बैठे अपराधी को पकड़ लिया.

तभी पीछे से पुलिस ने आकर उसे अपने कब्जे में ले लिया. इतने में बाइक सवार बदमाश भाग निकला. लेकिन पुलिस उसका पीछा करती रही और नेहरू प्लेस के पास उसे भी पकड़ लिया. साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि अपराधियों की पहचान सुरेश और दानिश के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों पर पहले से कई मामलों मे अलग अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वारदात को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ा, दिल्ली से जुड़े तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.