नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने एक युवक पर गोली से हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कालका के रूप में हुई है. वह मूल रूप से दिल्ली के संगम विहार इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत, दोस्त ने परिवार वालों पर लगाया हत्या का आरोप
दक्षिणी दिल्ली जिला की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 1 नवंबर को दोपहर करीब 1:40 बजे संगम विहार थाने में फायरिंग की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस कर्मचारी अस्पताल पहुंचे जहां घायल ललित निवासी संगम विहार उम्र 37 वर्ष की पीठ पर गोली की लगी थी. इस संबंध में थाना संगम विहार में मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी रामसुंदर ने संगम विहार थाने के एसएचओ सरोज तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई जयकिशन हेड कांस्टेबल प्रवीण शर्मा जगदीश कैलाश सोहनलाल नरेंद्र बानी सिंह और कांस्टेबल इंद्रजीत और रिंकू को शामिल किया गया.
अपराध स्थल और आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की गई. उनका गहन विश्लेषण कर गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई. उसके घर पर कई बार छापेमारी की गई लेकिन वह फरार पाया गया. खुफिया जानकारी के अनुसार आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस ने एक तलाशी अभियान चलाया. काफी छानबीन करने के बाद आरोपी सुनील कालका को पकड़ लिया गया. उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप