नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से लूटपाट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस टीम में आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल गांजा के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के खानपुर इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी लूट स्नैचिंग चोरी के 14 मामले दर्ज हैं. वह हाल ही में जेल से बाहर आया था
पुलिस की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि रात को एक पीसीआर कॉल से लूट के संबंध में तिगड़ी थाने में सूचना मिली कि जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति से चार-पांच लोगों ने मोबाइल फोन लिया है और उसके साथ मारपीट की सूचना पर तुरंत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक लाख में एक कार मैकेनिक रूप में काम करता है. वह देवली में अपने परिचित की कार की मरम्मत करने आया था. करीब 11 बजे के आसपास उसके पास आए और उससे मोबाइल फोन लूट लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रामफूल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई राकेश, हेड कांस्टेबल यशवीर, सुरेंदर, कॉन्स्टेबल कृष्ण और राजेंद्र को शामिल किया गया.
CCTV की मदद से हुआ खुलासा
टीम ने घटनास्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई. जिसके बाद टीम ने एक आरोपी जिसकी पहचान राहुल उस गांजा के रूप में हुई. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से लूटा गया माल फोन बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस लगातार पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और से आरोपियों की तलाश जारी है.