नई दिल्ली: साउथ कैंपस थाने के अंतर्गत कल रात करीब 2:00 बजे गश्त के दौरान उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व सिपाही विशाल ने एक बीमार शख्स को पुलिस जिप्सी से अस्पताल पहुंचाया.
बस स्टैंड पर लेटा रहा युवक, नहीं आई एंबुलेंस
एक लड़का जिसका नाम आशीष है वह श्रीराम जेजे कैंप झुग्गियों का रहने वाला है. उसकी नाक से खून आ रहा था. साथ ही उसके पेट में भी काफी दर्द था और वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था, लेकिन आशीष हॉस्पिटल नहीं जा पा रहा था. किसी तरह उसके साथी आशीष को हॉस्पिटल ले जाने के लिए रिंग रोड पर लेकर आए और एंबुलेंस के इंतेजार के लिए खड़े रहे. इस बीच आशीष बस स्टैंड पर लेटा हुआ था. लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं आई.
उपनिरीक्षक ने की युवक की मदद
बस स्टैंड पर लेटे आशिष को देख उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने पेट्रोलिंग की जिप्सी वहां पर रोकी और उनसे पूछा तो उन्होंने अपनी परेशानी बताई, जिसके बाद उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने अपने साथी सिपाही विशाल की मदद से बिना किसी देर किए हुए बीमार लड़के व उसके दो दोस्तों को जिप्सी में बैठाकर सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.