ETV Bharat / state

खान मार्केट में 'प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ' कियोस्क का उद्घाटन, जानें क्या हैं इंतजाम - Plastic Lao Mask Pao

खान मार्केट में “प्लास्टिक लाओ और मास्क पाओ” कियोस्क का उद्घाटन किया गया. यहां रोजाना 80-100 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़ा एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है. कनॉट प्लेस कियोस्क पर अब तक 2 मेट्रिक टन प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया जा चुका है.

Plastic Lao Mask Pao Kiosk
प्लास्टिक लाओ और मास्क पाओ कियोस्क
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:08 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ साझेदारी में गुरुवार को "प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ" अभियान के अंतर्गत एक कियोस्क का उद्घाटन पालिका परिषद् अध्यक्ष धर्मेन्द्र द्वारा खान मार्केट में किया गया. जहां लोग आकर मास्क लेने के बदले में अपना प्लास्टिक कचरा जमा कर सकते हैं.

Plastic Lao Mask Pao Kiosk
प्लास्टिक पॉल्यूशन रोकने की शपथ

इस अभियान की शुरुआत पिछले महीने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव के द्वारा कनॉट प्लेस के चरखा पार्क में की गयी थी. इसी श्रृंखला में खान मार्केट में दूसरे कियोस्क की शुरुआत की गई, तथा इस कड़ी का अगला क्योस्क खन्ना मार्केट-लोधी रोड में किया जायेगा.

इस अभियान का लक्ष्य हमारी सड़कों, गलियों और लेन से लगभग 5 टन प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण को सुनिश्चित करना है, जिसे सुरक्षित रूप से बेहतर आर्थिक और सामाजिक परिणामों के साथ जिम्मेदारी से पुनर्चक्रण करके दिल्ली के लिए बेहतर पर्यावरणीय परिणामों के रूप में लाया जा सके.

प्लास्टिक कचरे के बदले बांटे मास्क

धर्मेन्द्र ने इस अनूठी मुहिम के रूप में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की पहल की सराहना करते हुए, इसे कोविड उचित व्यवहार को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण भी बताया. उन्होंने बताया कि आज तक चरखा पार्क क्योस्क में 2 मेट्रिक टन प्लास्टिक कचरे को एकत्रित हो चुका है और उसके बदले लाने वाले को मास्क बांटे गये है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से निपटने में दिल्ली सरकार की कोशिशों को हाईकोर्ट ने सराहा

इस अभियान का उद्देश्य कोविड-19 से बचने के लिए मास्क के उपयोग पर जोर देना है और उस बेकार कचरा प्लास्टिक के बदले उपयोगी उत्पादों में पुनर्प्राप्त करने और रीसायकल करने की आवश्यकता पर बल देना है. इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग करने को प्रोत्साहित करके समाज को इस जिम्मेदारी की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी है.

Plastic Lao Mask Pao Kiosk
लोगों में वितरित किए गए मास्क

इस अभियान के तहत प्लास्टिक के जिम्मेदार उपयोग और इसके निपटान को बढ़ावा देने के लिए चरखा संग्रहालय - कनॉट प्लेस तथा खान मार्केट में दो संग्रह केंद्र स्थापित किये गए है.

80-100 किलो प्लास्टिक कचरा जमा करने का लक्ष्य

खान मार्केट संग्रह केंद्र में 80-100 किग्रा प्लास्टिक कचरा प्रतिदिन एकत्रित करने का लक्ष्य है. व्यवहार परिवर्तन पर खान मार्केट में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, इसके बाद सफाई सेवकों और कचरा इकठ्ठा करने वालों को प्लास्टिक कचरे के बदले मास्क वितरित किये गए.

सफाई कर्मचारी इस पहल के अंतर्गत जागरूक और प्रोत्साहन करने के लिए प्रत्येक दुकान पर जायेंगे. इस मिनी कलेक्शन सेंटर में स्कूल, कॉलेजों और छात्रों की भागीदारी सहित सामुदायिक गतिविधियों की पूरी श्रृंखला के साथ इसे दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जाएगा.

नई दिल्ली: नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ साझेदारी में गुरुवार को "प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ" अभियान के अंतर्गत एक कियोस्क का उद्घाटन पालिका परिषद् अध्यक्ष धर्मेन्द्र द्वारा खान मार्केट में किया गया. जहां लोग आकर मास्क लेने के बदले में अपना प्लास्टिक कचरा जमा कर सकते हैं.

Plastic Lao Mask Pao Kiosk
प्लास्टिक पॉल्यूशन रोकने की शपथ

इस अभियान की शुरुआत पिछले महीने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव के द्वारा कनॉट प्लेस के चरखा पार्क में की गयी थी. इसी श्रृंखला में खान मार्केट में दूसरे कियोस्क की शुरुआत की गई, तथा इस कड़ी का अगला क्योस्क खन्ना मार्केट-लोधी रोड में किया जायेगा.

इस अभियान का लक्ष्य हमारी सड़कों, गलियों और लेन से लगभग 5 टन प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण को सुनिश्चित करना है, जिसे सुरक्षित रूप से बेहतर आर्थिक और सामाजिक परिणामों के साथ जिम्मेदारी से पुनर्चक्रण करके दिल्ली के लिए बेहतर पर्यावरणीय परिणामों के रूप में लाया जा सके.

प्लास्टिक कचरे के बदले बांटे मास्क

धर्मेन्द्र ने इस अनूठी मुहिम के रूप में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की पहल की सराहना करते हुए, इसे कोविड उचित व्यवहार को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण भी बताया. उन्होंने बताया कि आज तक चरखा पार्क क्योस्क में 2 मेट्रिक टन प्लास्टिक कचरे को एकत्रित हो चुका है और उसके बदले लाने वाले को मास्क बांटे गये है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से निपटने में दिल्ली सरकार की कोशिशों को हाईकोर्ट ने सराहा

इस अभियान का उद्देश्य कोविड-19 से बचने के लिए मास्क के उपयोग पर जोर देना है और उस बेकार कचरा प्लास्टिक के बदले उपयोगी उत्पादों में पुनर्प्राप्त करने और रीसायकल करने की आवश्यकता पर बल देना है. इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग करने को प्रोत्साहित करके समाज को इस जिम्मेदारी की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी है.

Plastic Lao Mask Pao Kiosk
लोगों में वितरित किए गए मास्क

इस अभियान के तहत प्लास्टिक के जिम्मेदार उपयोग और इसके निपटान को बढ़ावा देने के लिए चरखा संग्रहालय - कनॉट प्लेस तथा खान मार्केट में दो संग्रह केंद्र स्थापित किये गए है.

80-100 किलो प्लास्टिक कचरा जमा करने का लक्ष्य

खान मार्केट संग्रह केंद्र में 80-100 किग्रा प्लास्टिक कचरा प्रतिदिन एकत्रित करने का लक्ष्य है. व्यवहार परिवर्तन पर खान मार्केट में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, इसके बाद सफाई सेवकों और कचरा इकठ्ठा करने वालों को प्लास्टिक कचरे के बदले मास्क वितरित किये गए.

सफाई कर्मचारी इस पहल के अंतर्गत जागरूक और प्रोत्साहन करने के लिए प्रत्येक दुकान पर जायेंगे. इस मिनी कलेक्शन सेंटर में स्कूल, कॉलेजों और छात्रों की भागीदारी सहित सामुदायिक गतिविधियों की पूरी श्रृंखला के साथ इसे दिन के 11 बजे से शाम 5 बजे तक खोला जाएगा.

Last Updated : Jan 16, 2021, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.