नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र (Deoli Assembly Constituency) के संगम विहार एल फर्स्ट ब्लॉक (L first block of Sangam Vihar Delhi) में इन दिनों स्थानीय लोग टूटी सड़क से काफी परेशान हैं. जगह-जगह टूटी सड़क पर सीवर का पानी भर जाता है. एल फर्स्ट ब्लॉक संगम विहार के लोग कई बार इसकी शिकायत स्थानीय विधायक और शासन-प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है. कई बार स्थानीय लोग लिखित में शिकायत भी दे चुके हैं, इसके बावजूद सड़क की हालत बद से बदतर है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है. सड़क पर बने गड्ढों में जगह-जगह पानी भरा है. इतना ही नहीं पास में स्कूल भी है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है. स्कूल के टीचर का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है. उनका कहना है कि सबसे ज्यादा समस्या छोटे-छोटे बच्चों को, बुजुर्गों को और हमें होती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की योजना: एमसीडी को मिलेगा विशेष बजट, नवनिर्वाचित पार्षदों को पढ़ाया समय का पाठ
वहीं, स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद अनीता सिंघल ने कहा कि कई बार हम विधायक के पास भी जा चुके हैं, लेकिन दिल्ली सरकार बड़े-बड़े वादे करती है. उनके विधायक इलाके में कुछ काम नहीं कर रहें है और न ही उनके अधिकारी किसी की सुनते हैं. कई बार हम शिकायत भी कर चुके हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाया. उनका कहना है कि इलाके में वैसे भी पानी नहीं आता, लेकिन सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है. कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. सड़क पूरी तरह से दलदल बन चुकी है, गंदगी का अंबार लगा रहता है. साफ-सफाई बिल्कुल नहीं होती. उनका कहना है कि एक दो बार स्थानीय पार्षद ने जरूर साफ-सफाई करवाई है लेकिन विधायक सुनने को तैयार नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप