नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन फेज 2 लगा दिया है और अब दिल्ली पुलिस भी पूरी तरीके से सक्रिय हो गई है सड़कों पर लगातार नजर बनाए हुए है.
लॉकडाउन-2 में पुलिस हुई सख्त
आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने के एसएचओ आरपी मीणा खुद सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. ईटीवी भारत को तिगड़ी थाने के एसएचओ ने बताया कि जो भी वाहन रोड पर आ जा रहे हैं. उनकी लगातार चेकिंग की जा रही है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें कुछ लोग धमकी दे रहे हैं और कुछ नाबालिग बिना हेलमेट के और बिना लाइसेंस के गाड़ी को सड़क पर बेवजह दौड़ा रहे हैं.
3 मई तक करें लॉकडाउन का पालन
सरकार की तरफ से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. बिना जरूरत के कोई भी घर के बाहर ना निकलें. साथ ही तिगड़ी थाने के एसएचओ का ये भी मानना है कि अगर कोरोना वायरस से लड़ना है तो हम लोगों को घरों में रहना पड़ेगा. वो भी कहते हैं कि उनकी ड्यूटी है और इसीलिए वे घर के बाहर है नहीं तो वे भी घर के अंदर होते.
लोग कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन
इन हालातों को देखने पर ये साफ पता चलता है कि दिल्ली के कुछ इलाकों की जनता किस तरीके से कोरोना वायरस की गंभीरता को ना समझते हुए सड़कों पर टहलने के लिए निकल रहे हैं. जो की घातक साबित हो सकती है.