नई दिल्ली: फ्री बिजली, फ्री पानी के दावों को लेकर केजरीवाल सरकार तीसरी बार सत्ता पर काबिज हुई है, लेकिन धरातल पर ये दावे धरे के धरे रह जाते हैं. बात दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा के शांति कैम्प की करें तो आज भी यहां पानी की लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग टैंकरों पर ही निर्भर हैं.
पढ़ें- हल्की सी बारिश और टपकने लगी जेएनयू के हॉस्टल की छत
हफ्ते में 2 बार मिलता है पानी
ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची तो देखा यहां काफी महिलाएं गली के बाहर खाली बर्तन लेकर दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर का इंतजार करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि उनके यहां पानी की कोई सप्लाई नहीं है और टैंकर भी सप्ताह में केवल 2 बार ही आता है और वह भी 2500 लीटर वाला. ऐसे में गली में करीब 30 परिवार हैं, जिसके कारण पानी की पूर्ति बिल्कुल भी नहीं हो पा रही है.
खरीदकर कर रहे हैं गुजारा
महिलाओं ने बताया कभी टैंकर आता है तो कभी नहीं आता. ऐसे में उन्हें हर काम के लिए पानी खरीदकर पीना पड़ता है. उनका कहना है इस गंभीर समस्या से वह पिछले कई सालों से जूझती आ रही हैं.
शिकायत के बाद भी सुधार नहीं
लोगों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक करतार सिंह तंवर से अपील की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सोनिया विहार से पानी की लाइन आई हुई है, लेकिन उनकी बस्ती में कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, जिसके चलते लोगों का टैंकर पर जीवन निर्भर है. साथ ही लोगों ने विधायक से पानी की कमी को दूर करने की गुहार लगाई है.