नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के चंदन होला गांव में साउथ दिल्ली नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. गांव में घरों के बीच खाली पड़ा प्लॉट डंपिंग जोन में बदल गया है. यहां कई सालों से इस गंदगी के अंबार ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है.
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां गंदगी कूड़े का बड़ा अंबार लगने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि घरों के बीच इस कूड़े के अंबार से बीमारी का खतरा बना हुआ है. साथ ही गंदी बदबू के चलते सांस घुटने लगती है.
इतना ही नहीं, बरसात होने पर गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे कई लोग आज भी बीमारी से ग्रस्त हैं. स्थानीय पार्षद से कई बार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाने के बावजूद भी उन्होंने इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.