नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी देखी जा रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव में अपना दमखम दिखाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी क्रम में बीजेपी के नगर निगम के चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की (BJP candidate for mcd election) जिसके बाद प्रत्याशियों ने जमकर जश्न मनाया और मिठाई बांटी. सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों के घर बधाई देने वालों का भी तांता लगा रहा. पार्टी ने जहां इस बार कुछ क्षेत्रों से नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है तो कुछ क्षेत्रों पुराने उम्मीदवारों पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है.
बीजेपी ने वार्ड नंबर 161 से अनीता सिंघल को टिकट दिया है जो पूर्व निगम पार्षद हैं, वहीं वार्ड नंबर 162 से मीरा पहाड़िया को टिकट दिया गया है. वार्ड नंबर 163 से पार्टी ने चंदन चौधरी को टिकट दिया है और वार्ड नंबर 166 से नरेश सांखला को टिकट दिया गया है, जो पूर्व निगम पार्षद रेखा सांखला के पति भी हैं. उधर वार्ड नंबर 167 से पार्टी ने ममता यादव के रूप में नए चेहरे को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी द्वारा चुने गए सभी प्रत्याशियों ने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया क्योंकि वे जनता के बीच रहकर हमेशा काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे एमसीडी चुनाव में भारी मतों से जीतकर पार्टी के भरोसे को बनाए रखेंगे और जनता की समस्याओं का निवारण करने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें-एमसीडी चुनाव के लिए मंत्री गोपाल राय ने किया कैंपेन लॉन्च, 230 सीटें जीतने का किया दावा
इस बार के एमसीडी चुनाव में देखा जा रहा है कि बीजेपी और आप दोनों ही पार्टियां महिला उम्मीदवारों पर ज्यादा भरोसा जता रही हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. शायद इसी के चलते बीजेपी ने कई क्षेत्रों से पुराने चेहरों को दरकिनार कर नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया है. इन प्रत्याशियों का दावा है कि एमसीडी में एक बार फिर बीजेपी का परचम लहराएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप