नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आयानगर की मुख्य सड़क पर आवारा पशु लोगों की परेशानियां बढ़ाते नजर आ रहे हैं. बता दें मेन बस स्टैंड के पास इस सड़क पर आवारा पशुओं की भीड़ लग जाती है, जिसके कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है.
यहां आवारा पशुओं का समूह मुख्य सड़क के बीचों-बीच आकर यातायात को काफी प्रभावित करता है. इससे न सिर्फ जाम की समस्या होती है. बल्कि कई बार पशु दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं.
कई बार पशुओं को बचाने के चक्कर में वाहन चालक खुद दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. यहां पशुओं का जमावड़ा लग जाने से इस सड़क से हजारों वाहन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं. जिससे कई वाहन चालकों के लिए काफी खतरा बना रहता है, जिसको लेकर प्रशासन बेखबर बना हुआ है.