ETV Bharat / state

डिफेंस कॉलोनी और जंगपुरा इलाके में साफ-सफाई की समस्या, स्थानीय लोग परेशान

दिल्ली के अलग अलग इलाकों में गंदगी और साफ सफाई को लेकर समस्याएं बनी हुई हैं. इसी बीच डिफेंस कॉलोनी इलाके और जंगपुरा इलाके से भी ये समस्या सामने आई हैं. जहां साफ सफाई को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.

People are facing litter pile problem in Defence colony and Jangpura of Delhi
साफ-सफाई की समस्या
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को लंदन और पेरिस की बनाने की बात की जाती है, लेकिन अगर दिल्ली में जमीनी हकीकत अगर देखी जाए, तो हालात बद से बदतर हैं. दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में आर्मी के रिटायर्ड अफसर लोग रहते हैं. यहां साफ-सफाई को लेकर एक बड़ी समस्या है.

साफ-सफाई की समस्या

दिल्ली में एमसीडी की तरफ से विकास कार्य को लेकर तमाम तरह के वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. डिफेंस कॉलोनी इलाके में रह रहे रिटायर आर्मी के अधिकारियों का कहना है कि हमने साफ-सफाई और नाली की बदबू को लेकर कई बार शिकायत की. लेकिन हमारी शिकायत पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं

साफ सफाई के नाम पर यह इलाका जीरो है, निगम की तरफ से यहां पर कोई सफाई के लिए नहीं आता है. यहां पर बन रहे नाले में भी काफी बदबू आ रही है. उन्होंने कहा है कि यहां पर नाला बंद पड़ा रहता है और नीचे काफी मलवा इकट्ठा हो चुका है और मलबे में से बदबू भी आने लगी है. लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारी समस्याओं को अभी तक अनसुना किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-पश्चिमी दिल्ली: दीपावली के बाद सफाई नहीं होने से सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार

रिटायर्ड आर्मी के लोगों का कहना है कि यहां पर पार्क में भी सफाई नहीं होती है और पेड़ पौधे सूख रहे हैं. इनमें अभी निगम की तरफ से कोई कार्य नहीं किए जा रहे हैं. हमने इस को लेकर कई बार स्थानीय निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक से भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं किया. वहीं इस मामले पर निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने जवाब देते हुए कहा है कि हमारी तरफ से निगम कर्मी लगातार इलाके में साफ-सफाई को लेकर खास ध्यान दे रहे हैं हर रोज साफ-सफाई की जाती है.

उन्होंने बताया कि पहले यह नाला डीडीए के अंडर में आता था. कुछ महीने पहले ही एमसीडी के अंडर में आया है. लेकिन साफ-सफाई को लेकर जो आरोप लगा रहे हैं, वह झूठे हैं. साफ-सफाई अच्छे तरीके से की जाती है और लगातार निगम कर्मी इलाके में कार्य करते रहते हैं.

निगम पार्षद ने इलाके का लिया जायजा

पार्षद ने किया पार्क का दौरा

वहीं निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने अपने इलाके जंगपुरा में स्थित एक पार्क का दौरा किया. साथ ही उन्होंने मोर्चा संभालते हुए अपने सामने निगम के सफाई कर्मियों से पार्क की सफाई करवाई. बता दें कि यह पार्क 3 महीने से बंद पड़ा था और पतझड़ होने के कारण पार्क में पत्ते पड़े थे. बैठने की सीटों पर भी काफी गंदगी थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद से शिकायत की थी. जिसके बाद फौरन निगम पार्षद इस पार्क का जायजा लेने पहुंची.

ये भी पढ़ें:-नांगल राया: एमसीडी पार्क में जलाया कूड़ा, प्रदूषण का बढ़ा खतरा

ईटीवी भारत से बात करते हुए निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने बताया कि हमारे पास निगम में कर्मी कम है. जिसकी वजह से साफ सफाई करने में देरी होती है. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय निवासी कर्नल अजय सेखरी ने बताया कि निगम पार्षद की तरफ से हम संतुष्ट हैं. जब हम निगम पार्षद को कॉल करते हैं, तभी वह दौड़ी चली आती हैं.इलाके में पार्क ज्यादा है और निगम में लोग भी कम है. इसको लेकर काफी समस्या बनी हुई है लेकिन हम अपनी निगम पार्षद से काफी संतुष्ट है .

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली को लंदन और पेरिस की बनाने की बात की जाती है, लेकिन अगर दिल्ली में जमीनी हकीकत अगर देखी जाए, तो हालात बद से बदतर हैं. दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में आर्मी के रिटायर्ड अफसर लोग रहते हैं. यहां साफ-सफाई को लेकर एक बड़ी समस्या है.

साफ-सफाई की समस्या

दिल्ली में एमसीडी की तरफ से विकास कार्य को लेकर तमाम तरह के वादे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. डिफेंस कॉलोनी इलाके में रह रहे रिटायर आर्मी के अधिकारियों का कहना है कि हमने साफ-सफाई और नाली की बदबू को लेकर कई बार शिकायत की. लेकिन हमारी शिकायत पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं

साफ सफाई के नाम पर यह इलाका जीरो है, निगम की तरफ से यहां पर कोई सफाई के लिए नहीं आता है. यहां पर बन रहे नाले में भी काफी बदबू आ रही है. उन्होंने कहा है कि यहां पर नाला बंद पड़ा रहता है और नीचे काफी मलवा इकट्ठा हो चुका है और मलबे में से बदबू भी आने लगी है. लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारी समस्याओं को अभी तक अनसुना किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-पश्चिमी दिल्ली: दीपावली के बाद सफाई नहीं होने से सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार

रिटायर्ड आर्मी के लोगों का कहना है कि यहां पर पार्क में भी सफाई नहीं होती है और पेड़ पौधे सूख रहे हैं. इनमें अभी निगम की तरफ से कोई कार्य नहीं किए जा रहे हैं. हमने इस को लेकर कई बार स्थानीय निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक से भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं किया. वहीं इस मामले पर निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने जवाब देते हुए कहा है कि हमारी तरफ से निगम कर्मी लगातार इलाके में साफ-सफाई को लेकर खास ध्यान दे रहे हैं हर रोज साफ-सफाई की जाती है.

उन्होंने बताया कि पहले यह नाला डीडीए के अंडर में आता था. कुछ महीने पहले ही एमसीडी के अंडर में आया है. लेकिन साफ-सफाई को लेकर जो आरोप लगा रहे हैं, वह झूठे हैं. साफ-सफाई अच्छे तरीके से की जाती है और लगातार निगम कर्मी इलाके में कार्य करते रहते हैं.

निगम पार्षद ने इलाके का लिया जायजा

पार्षद ने किया पार्क का दौरा

वहीं निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने अपने इलाके जंगपुरा में स्थित एक पार्क का दौरा किया. साथ ही उन्होंने मोर्चा संभालते हुए अपने सामने निगम के सफाई कर्मियों से पार्क की सफाई करवाई. बता दें कि यह पार्क 3 महीने से बंद पड़ा था और पतझड़ होने के कारण पार्क में पत्ते पड़े थे. बैठने की सीटों पर भी काफी गंदगी थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद से शिकायत की थी. जिसके बाद फौरन निगम पार्षद इस पार्क का जायजा लेने पहुंची.

ये भी पढ़ें:-नांगल राया: एमसीडी पार्क में जलाया कूड़ा, प्रदूषण का बढ़ा खतरा

ईटीवी भारत से बात करते हुए निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक ने बताया कि हमारे पास निगम में कर्मी कम है. जिसकी वजह से साफ सफाई करने में देरी होती है. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय निवासी कर्नल अजय सेखरी ने बताया कि निगम पार्षद की तरफ से हम संतुष्ट हैं. जब हम निगम पार्षद को कॉल करते हैं, तभी वह दौड़ी चली आती हैं.इलाके में पार्क ज्यादा है और निगम में लोग भी कम है. इसको लेकर काफी समस्या बनी हुई है लेकिन हम अपनी निगम पार्षद से काफी संतुष्ट है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.