नई दिल्ली: पेटीएम केवाईसी के नाम पर लगातार धोखाधड़ी हो रही है. कई लोगों को ठगों ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया है. ऐसा ही एक मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी में सामने आया.
एक शख्स के पास पेटीएम के नाम से फेक कॉल आई. सामने से केवाईसी अपडेट करने के नाम पर क्विक सपोर्ट (Quick Support) नाम से एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया. ऐप डाउनलोड होते ही पीड़ित के अकाउंट से करीब डेढ़ लाख की ट्रांजेक्शन हो गई. पीड़ित शख्स गोविंदपुरी में ज्वेलरी शॉप चलाता है. उसने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि पेटीएम केवाईसी के नाम पर लगातार धोखाधड़ी हो रही है. इसकी बड़ी वजह लोगों में जागरूकता की कमी है. हाल ही में पेटीएम ने इससे संबंधित एक एडवाइजरी जारी की है.
पेटीएम ने कहा है-
पिछले कुछ महीनो में ठगों ने एक नया तरीका निकाला है. वो हमारे कस्टमर्स को कॉल करके कहते हैं कि आपके केवाईसी की सीमा समाप्त हो गयी है और हम पेटीएम से आपका केवाईसी एक्टिवेट करने के लिए कॉल कर रहे हैं. फिर वो आपसे AnyDesk, TeamViewer, QuickSupport जैसी App इनस्टॉल करवाते हैं.
पेटीएम ने कहा है कि इस तरह की बातों में ना आएं. इन ऐप्स को इनस्टॉल करवाकर धोखेबाज 9 डिजिट का एक कोड आपको SMS द्वारा भेजते हैं और फिर आपसे वो कोड लेकर आपके मोबाइल या लैपटॉप का एक्सेस ले लेते हैं. केवाईसी से संबंधित किसी ऑफर को प्राप्त करने के लिए पेटीएम या पेटीएम का कोई कर्मचारी कभी आपको किसी भी लिंक पे क्लिक करने के लिए नहीं बोलेगा.
जागरूक रहें
कंपनी ने कहा है कि वो अपने ग्राहकों का केवाईसी केवल अपने एजेंट के जरिए करवाते हैं. कंपनी ने केवाईसी के लिए कई सेंटर्स भी बनाए हैं. आपके लिए जरूरी है कि पेटीएम केवाईसी के नाम पर आने वाले किसी भी फोन, मैसेज या ई-मेल का जवाब ना दें, नहीं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.