ETV Bharat / state

70 दिन 70 मुद्दे: टूटी सड़कें, पार्किंग से परेशान हैं महरौली के लोग

ईटीवी भारत की टीम ने 70 दिन 70 मुद्दे प्रोग्राम के तहत पड़ताल के दौरान पाया कि महरौली विधानसभा क्षेत्र में पार्किंग और खराब सड़कों से लोग परेशान हैं. साथ ही इलाके में पीने के लिए साफ पानी की भी सुविधा नहीं है.

author img

By

Published : Dec 23, 2019, 10:04 AM IST

mehrauli assembly main issues,  delhi election 2020
महरौली के लोग परेशान

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने महरौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानीय निवासियों से इलाके की समस्याओं के बारे में बातचीत की. महरौली के स्थानीय निवासियों ने कहा कि इलाके में टूटी हुई सड़कें, सीवर, गंदा पानी और पार्किंग की समस्या है. जिनको लेकर सरकार ने पूरे साल इस इलाके में कोई काम नहीं किया.

लोगों ने बताई इलाके की समस्याएं

'पार्किंग की समस्या'
महरौली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा पार्किंग की समस्या होती है. महरौली में पार्किंग को लेकर अक्सर लोगों में लड़ाई होती रहती हैं. हालत ये है कि सड़कों पर इतना जाम लगता है कि 5 मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय होता है. लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार विधायक से गुहार भी लगाई गई, लेकिन अभी तक उनसे कोई मदद नहीं मिली.

parking and broken roads mehrauli assembly main issues delhi election 2020
वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं

'पीने के पानी की समस्या'
वहीं लोगों ने ये भी बताया कि घरों में सप्लाई होने वाला पानी भी बहुत गंदा होता है. इस गंदे पानी को पीकर कई लोग अब तक अस्पताल पहुंच चुके हैं, लेकिन सरकार अभी भी इस समस्या से अनजान बनी हुई है.

parking and broken roads mehrauli assembly main issues delhi election 2020
पार्किंग की समस्या

'खस्ताहाल सड़कों पर होता है जलभराव'
यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके की ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल है. यहां बरसात में बाहर सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. जगह-जगह जलभराव हो जाता है. बारिश होने पर पानी सड़कों पर ही भरा रहता है और लोग उसी पानी में आने जाने के लिए मजबूर होते हैं.

parking and broken roads mehrauli assembly main issues delhi election 2020
इलाके में सड़कें टूटी हुई हैं

वहीं इस इलाके कहीं से भी पानी के निकास की कोई जगह नहीं है. नालियां बदबूदार और कचरें से भरी हुई हैं. सीवर की भी बड़ी भारी समस्या है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने पर भी विधायक महोदय ने इस इलाके की सुध नहीं ली है.

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने महरौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानीय निवासियों से इलाके की समस्याओं के बारे में बातचीत की. महरौली के स्थानीय निवासियों ने कहा कि इलाके में टूटी हुई सड़कें, सीवर, गंदा पानी और पार्किंग की समस्या है. जिनको लेकर सरकार ने पूरे साल इस इलाके में कोई काम नहीं किया.

लोगों ने बताई इलाके की समस्याएं

'पार्किंग की समस्या'
महरौली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि यहां सबसे ज्यादा पार्किंग की समस्या होती है. महरौली में पार्किंग को लेकर अक्सर लोगों में लड़ाई होती रहती हैं. हालत ये है कि सड़कों पर इतना जाम लगता है कि 5 मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय होता है. लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार विधायक से गुहार भी लगाई गई, लेकिन अभी तक उनसे कोई मदद नहीं मिली.

parking and broken roads mehrauli assembly main issues delhi election 2020
वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं

'पीने के पानी की समस्या'
वहीं लोगों ने ये भी बताया कि घरों में सप्लाई होने वाला पानी भी बहुत गंदा होता है. इस गंदे पानी को पीकर कई लोग अब तक अस्पताल पहुंच चुके हैं, लेकिन सरकार अभी भी इस समस्या से अनजान बनी हुई है.

parking and broken roads mehrauli assembly main issues delhi election 2020
पार्किंग की समस्या

'खस्ताहाल सड़कों पर होता है जलभराव'
यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके की ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल है. यहां बरसात में बाहर सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. जगह-जगह जलभराव हो जाता है. बारिश होने पर पानी सड़कों पर ही भरा रहता है और लोग उसी पानी में आने जाने के लिए मजबूर होते हैं.

parking and broken roads mehrauli assembly main issues delhi election 2020
इलाके में सड़कें टूटी हुई हैं

वहीं इस इलाके कहीं से भी पानी के निकास की कोई जगह नहीं है. नालियां बदबूदार और कचरें से भरी हुई हैं. सीवर की भी बड़ी भारी समस्या है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने पर भी विधायक महोदय ने इस इलाके की सुध नहीं ली है.

Intro:नई दिल्ली ।

विधानसभा चुनाव कुछ ही माह में शुरू होने वाले हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने महरौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानीय निवासियों से जाना कि आगामी चुनाव में उनके क्या मुद्दे होंगे. वहीं महरौली के स्थानीय निवासियों ने कहा कि टूटी हुई सड़कें, सीवर, गंदा पानी और पार्किंग की समस्या इस बार के मुख्य मुद्दे होंगे जिसको लेकर सरकार ने पूरे साल इस इलाके में कोई काम नहीं किया.


Body:वहीं इस बार के चुनावी मुद्दों के बारे में बताते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस बार का सबसे बड़ा मुद्दा होगा पार्किंग की समस्या. महरौली में पार्किंग को लेकर अक्सर लोगों में लड़ाइयां होती रहती हैं. आलम यह है कि 5 मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय होता है. उनका कहना है कि इसको लेकर कई बार विधायक से गुहार भी लगाई गई लेकिन अभी तक उनसे कोई मदद नहीं मिली. वहीं लोगों ने यह भी बताया कि जो पानी घरों में सप्लाई होता है वह भी बहुत गंदा आता है. इस गंदे पानी को पीकर कई लोग अब तक अस्पताल पहुंच चुके हैं लेकिन सरकार अभी भी इस समस्या से अनजान बनी हुई है. वहीं अगला सबसे बड़ा मुद्दा है टूटी हुई सड़कों का. यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके की ज्यादातर सड़कें खस्ताहाल है. यहां बरसात में बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. जगह-जगह जलभराव हो जाता है.वहीं इस इलाके में सीवर की भी बड़ी भारी समस्या है. कहीं से भी पानी के निकास की कोई जगह नहीं है. नालियां बदबूदार और भरी हुई हैं. बारिश होने पर पानी सड़कों पर ही भरा रहता है और लोग उसी पानी में आने जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. यह भी इस बार बहुत बड़ा मुद्दा होगा.

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह सारी समस्याएं उनके इलाके के अहम मुद्दे होंगे जिन पर वह मौजूदा सरकार से जवाब तलब करेंगे. उनका आरोप है कि बार-बार शिकायत करने पर भी विधायक महोदय ने इस इलाके की सुध नहीं ली है. अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में प्रत्याशी स्थानीय निवासियों के सवालों का सामना कैसे करेंगे और किस रणनीति से इन्हें संतुष्ट करेंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.