नई दिल्ली: ऐतिहासिक नगरी महरौली में बने बस टर्मिनल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के पास खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है. साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह बेखबर बना हुआ है.
कई महीने से खुला पड़ा है नाला
ऐतिहासिक नगरी महरौली में बने कुतुबमीनार के ठीक पीछे और बस टर्मिनल व मार्केट की ओर जाने वाली मात्र एक ही मुख्य सड़क है. लेकिन इस सड़क के पास बना नाला कई महीनों से खुला पड़ा है, जिसको ढकने वाली सिलियां हटी पड़ी है. ये खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत देता दिखाई दे रहा है और साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है.
लोगों को हो रही है परेशानी
इस सड़क की चौड़ाई काफी कम है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं पैदल यात्री भी मजबूरन सड़क पर ही चलने को मजबूर है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है.