ETV Bharat / state

महरौली की मुख्य सड़क के पास खुला नाला दे रहा दुर्घटनाओं को दावत

author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:25 PM IST

ऐतिहासिक नगरी महरौली में बने बस टर्मिनल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के पास खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है. साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है.

Open drain giving Feast on accidents near the main road of Mehrauli in delhi
Open drain giving Feast on accidents near the main road of Mehrauli in delhi

नई दिल्ली: ऐतिहासिक नगरी महरौली में बने बस टर्मिनल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के पास खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है. साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह बेखबर बना हुआ है.

कई महीने से खुला पड़ा है नाला

ऐतिहासिक नगरी महरौली में बने कुतुबमीनार के ठीक पीछे और बस टर्मिनल व मार्केट की ओर जाने वाली मात्र एक ही मुख्य सड़क है. लेकिन इस सड़क के पास बना नाला कई महीनों से खुला पड़ा है, जिसको ढकने वाली सिलियां हटी पड़ी है. ये खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत देता दिखाई दे रहा है और साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है.

लोगों को हो रही है परेशानी

इस सड़क की चौड़ाई काफी कम है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं पैदल यात्री भी मजबूरन सड़क पर ही चलने को मजबूर है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है.

नई दिल्ली: ऐतिहासिक नगरी महरौली में बने बस टर्मिनल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के पास खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है. साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह बेखबर बना हुआ है.

कई महीने से खुला पड़ा है नाला

ऐतिहासिक नगरी महरौली में बने कुतुबमीनार के ठीक पीछे और बस टर्मिनल व मार्केट की ओर जाने वाली मात्र एक ही मुख्य सड़क है. लेकिन इस सड़क के पास बना नाला कई महीनों से खुला पड़ा है, जिसको ढकने वाली सिलियां हटी पड़ी है. ये खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत देता दिखाई दे रहा है और साथ ही यहां गंदगी का माहौल बना हुआ है.

लोगों को हो रही है परेशानी

इस सड़क की चौड़ाई काफी कम है, जिससे आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं पैदल यात्री भी मजबूरन सड़क पर ही चलने को मजबूर है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.