नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने देर रात इलाके में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 1000 क्वॉर्टर अवैध शराब और एक कार भी बरामद की गई. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक के रूप में की है जो हरियाणा का रहने वाला है, लेकिन मूलरूप से यूपी के बागपत जिले का निवासी है.
ये भी पढ़ें : ब्लड क्लॉट को मैनेज कर कोविशील्ड वैक्सीन को प्रभावी बनाया जाए
दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इलाके में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए फतेहपुर बेरी पुलिस थाना टीम को तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि टीम को गश्त के दौरान बांध रोड़ पर शिव मंदिर के पास उन्होंने एक कार को देखा जिसके चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : 'घर-घर राशन योजना' को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष, "केंद्र की योजना को अपना बता रहे सीएम"