नई दिल्ली: बदरपुर महरौली रोड पर एक तेज रफ्तार ग्राीमण सेवा पलट गई. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्स ट्रामा में भर्ती कराया. जहां पर विनोद कुमार नामक शख्स को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ग्रामीण सेवा को जब्त कर लिया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 6.30 बजे की है.
एक ग्रामीण सेवा गोविंदपुरी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी. बदरपुर-महरौली रोड अचानक पलट गई. उसमें करीब आठ से 10 सवारी बैठे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां डाक्टरों ने दक्षिणपुरी निवासी विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस आईपीसी के तहत धारा 279/304ए/337 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.