नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में मंगलवार सुबह 9 बजे मामूली कहासुनी को लेकर 2 पड़ोसियों में विवाद शुरू हो गया. 3-4 अंडे टूटने पर दो पड़ोसियों में हुए झगड़ ने खूनी रंग ले लिया. देखते ही देखते एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
घटना संगम विहार इलाके में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास की है, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह भेज दिया. मामले में हत्या की धारा के अंतर्गत केस दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग पर किया चाकू से वार
घटना की पुष्टि करते हुए साउथ जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने आरोपी की पहचान फारूख के तौर पर की है, जो संगम विहार इलाके में अपने पिता के साथ किराए की दुकान में अंडे बेचता है.
पुलिस उपायुक्त ने नाबालिग मृतक की पहचान 16 साल के मोहम्मद फैजान के तौर पर की है. जो संगम विहार, गली नंबर-16 के एच-ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके परिवार में पिता, चार भाई और एक बहन है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को लेकर अपना दर्ज कराते हुए मृतक के भाई 24 वर्षीय मोहम्मद फैज ने बताया कि वो इन दिनों अपना पुराना मकान तोड़कर नया मकान बनवा रहे हैं. पुराने मकान को तोड़ने के दौरान वहां से निकल रहे पुराने ईंटों को पास में ही इरफान नामक पड़ोसी के मकान के सामने रख रहे थे. इरफान के घर के नीचे दुकानें बनी हुई हैं, जहां आरोपी फारुख अपने पिता ताज मोहम्मद के साथ अंडे बेचता है.
बताया जाता है कि मंगलवार को ईंट रखते समय एक ईंट अंडों पर जा गिरी और 3-4 अंडे टूट गए. जिसपर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहे मो. फैजान पर फारूख ने चाकू ताबड़तोड़ वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है.