ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने 20000 के इनामी आरोपी को मेरठ से किया गिरफ्तार, महिला कॉन्स्टेबल की आत्महत्या मामले में था वांछित

राजधानी में महिला कॉन्स्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अदालत ने 20 हजार रुपये का इनामी घोषित किया था.

accused of female constable suicide arrested
accused of female constable suicide arrested
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 2:19 PM IST

महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या के मामले में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान झुंझुनू, राजस्थान निवासी सोनू भलोटिया के रूप में हुई है. यह आरोपी, दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहा था. साथ ही उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगतार अपना पता बदल रहा था.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 3 अगस्त, 2021 को दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा आत्महत्या के संबंध में पालम गांव थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसमें मृतक महिला की बहन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी बहन संगीता ने सोनू भलोटिया नाम के व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली है. मामले में आरोपी की तलाशी शुरू की गई तो पता चला कि आरोपी फरार है. बाद में आरोपी को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया. साथ ही अपराध की गंभीरता समझते हुए ज्वाइंट सीपी एस. डी. मिश्रा ने क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल और एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, गुलशन कुमार, एसआई सचिन, एएसआई कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल विनोद, दीपक, नरेंद्र, श्यामसुंदर, मिंटू, पप्पू, धर्मराज, ओमबीर और कॉन्स्टेबल धीरज को शामिल किया गया. इसी क्रम में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में स्पेशल स्टाफ टीम को मिली बड़ी सफलता, 11 सालों से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है उसकी एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. उसने बताया कि 2019 में उसकी शादी हुई थी और उसी साल श्रीनगर से आने के दौरान वह संगीता से मिला था. इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई, लेकिन कुछ समय बाद संगीता को यह पता चला कि सोनू शादीशुदा है, जिसपर उसने सोनू से बातचीत बंद कर दी, लेकिन सोनू अलग-अलग नंबरों से उससे संपर्क में रहने के लिए धमकाता रहा. इस बीच संगीता की सगाई तय हो गई, जिस पर सोनू ने उसके मंगेतर को अपने और संगीता के संबंध के बारे में सबकुछ बता दिया. इससे संगीता की सगाई टूट गई और संगीता ने व्यथित होकर आत्महत्या कर ली. इस बात की खबर लगते ही सोनू फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-निजामुद्दीनः क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 लाख की डकैती का मामला 10 घंटे में सुलझाया, एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल के आत्महत्या के मामले में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने छानबीन करते हुए आरोपी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान झुंझुनू, राजस्थान निवासी सोनू भलोटिया के रूप में हुई है. यह आरोपी, दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित चल रहा था. साथ ही उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगतार अपना पता बदल रहा था.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, 3 अगस्त, 2021 को दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा आत्महत्या के संबंध में पालम गांव थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसमें मृतक महिला की बहन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी बहन संगीता ने सोनू भलोटिया नाम के व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली है. मामले में आरोपी की तलाशी शुरू की गई तो पता चला कि आरोपी फरार है. बाद में आरोपी को अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया. साथ ही अपराध की गंभीरता समझते हुए ज्वाइंट सीपी एस. डी. मिश्रा ने क्राइम ब्रांच डीसीपी अमित गोयल और एसीपी नरेश कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, गुलशन कुमार, एसआई सचिन, एएसआई कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल विनोद, दीपक, नरेंद्र, श्यामसुंदर, मिंटू, पप्पू, धर्मराज, ओमबीर और कॉन्स्टेबल धीरज को शामिल किया गया. इसी क्रम में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में स्पेशल स्टाफ टीम को मिली बड़ी सफलता, 11 सालों से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है उसकी एक छोटी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. उसने बताया कि 2019 में उसकी शादी हुई थी और उसी साल श्रीनगर से आने के दौरान वह संगीता से मिला था. इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई, लेकिन कुछ समय बाद संगीता को यह पता चला कि सोनू शादीशुदा है, जिसपर उसने सोनू से बातचीत बंद कर दी, लेकिन सोनू अलग-अलग नंबरों से उससे संपर्क में रहने के लिए धमकाता रहा. इस बीच संगीता की सगाई तय हो गई, जिस पर सोनू ने उसके मंगेतर को अपने और संगीता के संबंध के बारे में सबकुछ बता दिया. इससे संगीता की सगाई टूट गई और संगीता ने व्यथित होकर आत्महत्या कर ली. इस बात की खबर लगते ही सोनू फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-निजामुद्दीनः क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 लाख की डकैती का मामला 10 घंटे में सुलझाया, एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.