नई दिल्लीः G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राजधानी दिल्ली में पुलिस की तरफ से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी के मामले में शामिल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 20 कार्टून जिसमें 960 क्वार्टर आवे शराब के बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान दक्षिणपुरी के सुभाष कैंप निवासी दीपक (26) के तौर पर हुई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में वुडलैंड जुआ स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को कम पर लगाया गया था. टीम लगातार छानबीन रही थी. इसी बीच कांस्टेबल संदीप पुनिया को एक गुप्त सूचना मिली कि दक्षिण दिल्ली के थाना अंबेडकर नगर इलाके में हरियाणा से शराब की बड़ी आने वाली है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी राजेश कुमार बामणिया ने इंस्पेक्टर धीरज महलावत की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एएसआई अशोक कुमार, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल सुमित, नरेंद्र और कांस्टेबल संदीप पुनिया को शामिल किया गया.
टीम ने जानकारी को और विकसित किया. इसके बाद क्षेत्र की स्थलीय जांच की गई. इनपुट के आधार पर टीम ने झुग्गी नंबर 983 सुभाष कैंप दक्षिणपुरी अंबेडकर नगर में एक छापेमारी की. मुखबिर की निशानी पर टीम ने एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक पकड़ लिया. जांच और तलाशी लेने पर 20 कार्टन अवैध शराब बरामद किया गया. बाद में उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई. पूछताछ करने पर आरोपी दीपक ने खुलासा किया कि आसानी से पैसा कमाने के लिए वह हरियाणा से शराब लता था और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बेच देता था. पुलिस अंबेडकर नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः